कांकेर
माध्यमिक शाला कोचवाही के स्कूल प्रांगण मे लगनीबाई नेताम ग्राम मितानिन के द्वारा अपने पुत्र भक्त प्रहलाद नेताम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शाला के समस्त बच्चे,समस्त स्टाफ व ग्रामीणजन को न्योता भोज कराया गया!
Ro No- 13047/52
न्योता भोज मे खीर, पूड़ी, दाल, सब्जी, केला, जलेबी का वितरण किया गया! इस अवसर पर शाला के प्रधान अध्यापक नरेंद्र मोहन शर्मा, उमेन्द्र मंडावी,जानकी सिन्हा, मनेश ध्रुव, मुकेश पटेल, नवीन चंद्राकर, फगेश सिन्हा, यशोदा यादव, देवाशीष करगा, बृजबती, जगोतिन, रंजीता, रणविजय व ग्राम के ग्रामीणजन भारी संख्या मे उपस्थित थे