Bhupdevpur police’s action against illegal liquor continues, accused arrested with 27 liters of Mahua liquor for the second consecutive day….
कल ग्राम नहरपाली में 8 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ी गई महिला पर की गई थी कार्रवाई…..
20 मार्च, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल भूपदेवपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19/03/2024 को ग्राम नहरपाली बस्ती चौक के पास महिला रामशिला राठिया (उम्र 34 साल) निवासी नहरपाली थाना भूपदेवपुर के पास से 8 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
वहीं आज ग्राम पंडरीपानी में भूपदेवपुर पुलिस की टीम द्वारा योगेश कुमार साहू द्वारा किराना दुकान के सामने अवैध रूप शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक राम किंकर यादव के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक शंभू पांडे के हमराह पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई । जहां दुकान के सामने आम रोड में आरोपी योगेश कुमार साहू पिता मदन लाल साहू उम्र 40 वर्ष साकिन अमलीडीपा पण्डरीपानी थाना भूपदेवपुर को अवैध बिक्री के लिए शराब रखे पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से कुल 27 लीटर महुआ शराब (₹2,700) तथा शराब बनाने के पात्र गंज, पाइप (कीमती ₹1,500 रूपये) की जप्ती की गई है । पिछले दो दिनों में भूपदेवपुर पुलिस ने 35 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती कर कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय कुमार पटेल, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थे ।