पुसौर
नगर पंचायत पुसौर के बाजार रोड में भगवान षनिदेव जी का मंदिर पिछले कई वर्शो से स्थापित है जिसके स्थापना को लेकर प्रतिवर्श समस्त नगर के साथ साथ आसपास ग्रामीणों के सम्यक सहयोग से इनका वार्शिकोत्सव को कई तरह के भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है इसी कडी में बिते दिनांक नगर के पुरोहितों एवं यजमानों द्वारा हवन के साथ हर संभव विष्व कल्याण के लिये पुजा अर्चना की गई। इसके अंत में ब्राम्हण भोज व बाल भोज का आयोजन हुआ और सायं नगर के सभी श्रद्धालु जन आयोजित महाभंडारा में षामिल हो कर अन्न प्रसाद प्राप्त किये। जानकारी के मुताविक पुसौर के कुल 15 वार्डो के लोगों ने जहां सामुहिक रूप से कार्यक्रम को आगे बढाने में सहयोग किया वहीं वे प्रसाद भी प्राप्त किये। आयोजित बाल भोज में षामिल सभी बच्चों को श्रीमती कुमारी बेहरा पति रघुनाथ बेहरा ने एक एक थाली और एक एक कटोरा भेंट किया है जो आज तक के इतिहास में इस तरह किसी ने भेंट नहीं किया था । उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत में आये दिन इस तरह के आयोजन होते रहते हैं जिससे पुसौर को षिक्षा के हब के साथ साथ संस्कृति का हब भी माना जाने लगा है।