Prime Minister and veteran BJP leader Lal Krishna Advani was honored with ‘Bharat Ratna’ award today.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को रविवार (31 मार्च) को भारत रत्न दिया जाएगा. सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 लोग मौजूद रहने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आडवाणी के घर पर ही हैं. इस दौरान आडवाणी के परिवार की ओर से भी 10 लोग उपस्थित रहने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने वाली हैं.
माना जा रहा है कि घर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम रखने के पीछे का मकसद आडवाणी की सेहत और वृद्धावस्था रही है. राष्ट्रपति मुर्मू भी आडवाणी के घर पर पहुंच गई हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भी कई नेता आडवाणी के घर पर पहुंच चुके हैं. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शामिल हैं. आडवाणी को आज ही भारत रत्न दिया जाएगा.
इन चार लोगों को भी मिला भारत रत्न
दरअसल, राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की चार महान हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं चौधरी चरण सिंह और देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल रहे. इन चारों ही लोगों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. सरकार ने सभी को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया था.
कार्यक्रम में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने भारत रत्न सम्मान प्राप्त हासिल किया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया. पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह को दिया गया भारत रत्न उनके पोते जयंत चौधरी ने लिया. देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनकी बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति मुर्मू से यह सम्मान प्राप्त किया.
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज ‘भारत रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया और इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक लाल कृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्न से सम्मानित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने यह सम्मान प्राप्त किया.
वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भी मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनके पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया. वहीं देश के एक और पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम दौरान उनके पोते जयंत चौधरी ने प्राप्त किया. देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का सम्मान उनकी बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और 7वें पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत का ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ देने का ऐलान किया गया था, वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इस बात की जानकारी दी थी, वहीं भाजपा की नींव से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत ही अहम योगदान रहा है। आडवाणी को 31 मार्च को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित (awarded Bharat Ratna) किया जाएगा। बता दें कि ‘भारत रत्न’ उनके निवास पर सुबह 11.30 बजे दिया जाएगा, इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं।