Home छत्तीसगढ़ साइबर टीम की मदद से ओडिसा के 4 चोरो को गिरफ्तार कर...

साइबर टीम की मदद से ओडिसा के 4 चोरो को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही कोतवाली पुलिस, किसान से लाखों रुपये की उठाईगीरी करने वाले सहित कई मामलों के आरोपियों से अनजान

0

 

जांजगीर चांपा। जाँजगीर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अपराधी क्राइम करके पुलिस को चुनौती दे रहें है और पुलिस है कि सिर्फ़ जाँच तक ही सिमट गई है। खोखरा स्थित माँ मनका दाई मंदिर में पकवाड़े भर पहले अज्ञात चोरो ने गर्भगृह में घुसकर माँ की प्रतिमा पर चढ़े आभूषण व दानपेटी सहित लाखों रुपए के सामानो की चोरी कर ली। हालांकि वारदात के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गईं और मामले की जाँच के लिए कोतवाली पुलिस सहित साइबर टीम की मदद ली, साइबर टीम ने कुछ मोबाईल लोकेशन मंदिर के आसपास पाकर सस्पेक्टेड मोबाईल नंबर को ट्रेस किया, जिसमे से कुछ नंबर ओड़िसा के मिले, पुलिस ने मोबाइल की तलाश मे ओड़िसा पहुची और चार संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की, जिसमे आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरो की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने जमकर वाहवाही लूटी, मगर दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं कई गंभीर और कई अन्य मामलों में कोतवाली पुलिस हवा में हाथ -पाव मारकर कार्रवाई की औपचारिकता निभा रही है। बताते चलें कि बलौदा के बैंक से 2 लाख रूपये निकाल कर एक किसान अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर अपने घर जांजगीर आया था। जैसे ही किसान अपने घर के सामने स्कूटी बाहर खड़ा किया और किसान भूख प्यास के वजह से पैसे गाड़ी की डिक्की पर ही भूल गया। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने 2 लाख रूपये पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने कोतवाली थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया हैं। क़रीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं खोज पाई है और पुलिस अधिकारी जाँच जारी होने की बात कहकर अपराधियों को जल्दी ही पकड़ लेने का दावा कर रहें है।

Ro No - 13028/44

वही इसके अलावा जिला मुख्यालय जांजगीर में ही एक और उठाईगिरी हो गई थी। जिसमें एचडीएफसी बैंक से 2 लाख रूपये लेकर ठेका कर्मी जैसे हीं बाहर निकला। नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने ठेकेदार के ठेकाकर्मी से 2 लख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाश अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं, सुराग तक पता नहीं चला। देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इन चुनौतियों को कैसे सुलझाती है और अज्ञात आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती हैं,

मामले मे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही परिणाम सामने देखने को मिलेगा

प्रवीण द्विवेदी , सीटी कोतवाली थाना प्रभारी जांजगीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here