Home Blog रायगढ़ शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी……

रायगढ़ शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी……

0

Proceedings on online cricket betting continue in Raigarh city…

साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने शहर में दो युवकों को दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार….

RO NO - 12784/140

आरोपियों से ₹35,000 नगद, 01 आईफोन और 01 वन प्लस मोबाइल सहित 2 लाख की मशरूका जप्त……

01 अप्रैल रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी है । कल शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकड़ा गया था । इसी क्रम में कल रविवार 31 मार्च की रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ढिमरापुर चौक पर आरोपी गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन पैलेस रोड गद्दी चौक थाना कोतवाली रायगढ़ को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है । आरोपी गौरव देवांगन से ₹15,000 नगद एवं वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 42,000 रुपए तथा जिंदल रोड ढिमरापुर चौक के पास आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़ को क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर नोट करते पकड़ा गया है जिसके पास से नगद रकम ₹20,000 और एक आईफोन 13 प्रो मैक्स कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का जप्त किया गया है । आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक मिला है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे रकम समेत कुल 2 लाख 07 हजार रूपये की मशरूका की जप्ती की गई है ।

सीएसपी श्री आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे ।

गिरफ्तार आरोपी-
(1) गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन पैलेस रोड गद्दी चौक थाना कोतवाली रायगढ़
(2) अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़

जप्त मशरूका- नकद 35,000 रूपये, 02 मोबाइल (आईफोन+वन प्लस) ।
कुल 2,07,000 रूपये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here