Home Blog अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष के लिए सकल जीएसटी...

अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष के लिए सकल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है।

0

Gross GST collection for the financial year April 2023 to March 2024 stood at Rs 20.14 lakh crore, which is 11.7 percent higher than the previous financial year.

मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है. बीते साल के समान अवधि महीने मार्च 2023 के मुकाबले मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन में 11.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मंथली जीएसटी कलेक्शन का ये दूसरा सबसे उच्च स्तर है. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है जो वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा है.

RO NO - 12784/140

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी करते हुए बताया कि मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है जो जीएसटी के लागू होने के बाद कलेक्शन का दूसरा उच्च लेवल है. मंत्रालय ने बताया कि घरेलू ट्रांजेक्शन पर लगने वाले जीएसटी की वसूली में 17.6 फीसदी के उछाल देखने को मिला है जिसके चलते मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. रिफंड के बाद कुल जीएसटी कलेक्शन मार्च में 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते साल के समान महीने के मुकाबले 18.4 फीसदी ज्यादा है.

वित्त वर्ष 2023-24 ग्रॉस जीएसटी कलेक्‍शन के मामले में मील का पत्थर है। इसमें 20.14 लाख करोड़ रुपये कलेक्‍शन हुआ। पिछले साल के मुकाबले में यह 11.7% की बढ़ोतरी है। इस वित्तीय वर्ष के लिए औसत मासिक संग्रह ₹1.68 लाख करोड़ रहा है। यह पिछले वर्ष के औसत ₹1.5 लाख करोड़ से ज्‍यादा है। चालू वित्त वर्ष के लिए मार्च 2024 तक रिफंड का जीएसटी रेवेन्‍यू शुद्ध ₹18.01 लाख करोड़ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी है।
इंटर-गवर्नमेंटल सेटेलमेंट: मार्च, 2024 में केंद्र सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में ₹43,264 करोड़ और एसजीएसटी में ₹37,704 करोड़ सेटेल किया। यह नियमित निपटान के बाद मार्च, 2024 के लिए सीजीएसटी के लिए ₹77,796 करोड़ और एसजीएसटी के लिए ₹81,450 करोड़ का कुल राजस्व है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार ने एकत्रित आईजीएसटी से सीजीएसटी को ₹4,87,039 करोड़ और एसजीएसटी को ₹4,12,028 करोड़ का निपटान किया।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ
अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष के लिए सकल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए औसत मासिक सकल संग्रह ₹1.68 लाख करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक है।
मार्च 2024 के लिए सकल वस्तु और सेवा कर जीएसटी राजस्व सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह जीएसटी संग्रह का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह में यह इजाफा घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह में 17.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के कारण हुआ है।

अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया गया

अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्च 2024 के लिए रिफंड का जीएसटी राजस्व शुद्ध 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here