Home Blog बीएसई सेंसेक्स 73,900 के लेवल से फिसल गया. आज शेयर बाजार में...

बीएसई सेंसेक्स 73,900 के लेवल से फिसल गया. आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

0

BSE Sensex slipped from the level of 73,900. ups and downs in stock market today

भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुलकर तेजी से नीचे आया. सेंसेक्स में बाजार की ओपनिंग के तुरंत बाद 128 अंकों की गिरावट आ गई और ये 73,885 तक नीचे आया यानी 73,900 के लेवल से फिसल गया. आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट और बढ़त के दायरे में झूल रहे हैं.

Ro No - 13028/44

कैसी रही शेयर बाजार की चाल

शेयर बाजार आज सपाट चाल के साथ खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 7.75 अंकों की मामूली तेजी के साथ 74,022 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी गिरकर 22,458 के लेवल पर ओपन हुआ है.

सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर बना हुआ है और 1.39 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक 1.32 फीसदी ऊपर है. टाइटन 0.85 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 0.55 फीसदी ऊपर है. नेस्ले में 0.51 फीसदी और एनटीपीसी में 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी का अपडेट

बीएसई सेंसेक्स के 3242 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2401 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 765 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 106 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 2360 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है और 1767 शेयरों में बढ़त बनी हुई है. 523 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

एनएसई निफ्टी के 50 में से 22 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 28 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी पोर्ट्स 2.09 फीसदी और बजाज ऑटो 1.96 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं. एचडीएफसी बैंक 1.39 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 1.36 फीसदी ऊपर बने हुए हैं.

निफ्टी के टॉप लूजर्स

आईसीआईसीआई बैंक 1.63 फीसदी नीचे है और विप्रो 1.01 फीसदी टूटा है. बजाज फाइनेंस 0.98 फीसदी तो टीसीएस 0.95 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. बजाज फिनसर्व 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार आज सपाट चाल के साथ खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 7.75 अंकों की मामूली तेजी के साथ 74,022 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी गिरकर 22,458 के लेवल पर ओपन हुआ है.

अधिकतर मार्केट में हरियाली के बीच घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। अमेरिकी डाऊ जोन्स फ्यूचर्स और एसएंडपी 500 की गिरावट ने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव डाला है। निफ्टी के रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, ऑटो और मीडिया सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान है। इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 49.2 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 49.2 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 125.43 प्वाइंट्स यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 73889.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 28.70 प्वाइंट्स यानी 0.13 फीसदी के उछाल के साथ 22433.30 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 74014.55 और निफ्टी 22462.00 पर बंद हुआ था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here