Home कांकेर छग में मोदी की हर गारंटी पूरी होगी- विष्णु देव साय

छग में मोदी की हर गारंटी पूरी होगी- विष्णु देव साय

0

 

कांकेर । छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मडावी, विधायक आसाराम, नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति में कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने आज शहर में रैली निकाल नामांकन दाखिल किया । भोजराज नाग के नामांकन पश्चात नए बस स्टैंड सभा स्थल में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी 11 सीटे जीत रही है । कांग्रेस अपने अस्तित्व पे आये संकट के लिए चुनाव लड़ रही है । पूरे प्रदेश में कांग्रेस को कहीं कोई जन समर्थन नहीं मिल रहा है। पूरे देश में भाजपा को 400 से ज्यादा सीट मिलेगी जिसमे छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का भी योगदान होगा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को संबोधित करते हुये केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की बात कही थी। साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की गारंटी के तहत 18 लाख परिवार को आवास व दो साल के बोनस को सभी किसानों के खाते मे लगभग 12 लाख किसानों के खाते 16 सौ करोड़ रुपये डाला जा चुका है। वहीं किसानों के समर्थन मूल्य में हो रही धान खरीदी की राशि जल्दी ही किसानों के खाता में एकमुश्त दिया जायेगा। किसानों को थोड़ा सब्र करने की जरूरत है क्योंकि छत्तीसगढ़ के पूर्व के सरकार ने विरासत में हमे खाली खजाना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव के दौरान किये सभी वायदे को पूरा करने की बात कही थी।

Ro No- 13047/52

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की देखा देखी कांग्रेस भी लोक लुभावन वादे जनता से कर रही है परंतु जनता को कांग्रेस के वादों पर कोई भरोसा नहीं है । इन्होंने हिमाचल और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किए वादों को अब तक पूरा नहीं किया है । कांग्रेस के वादे भी 70 साल से गरीबी हटाओ के नारे की तरह है जो कभी पूरे हो ही नहीं सकते। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में माहौल है । जनता ने कांकेर लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटे भाजपा को सौंपने का मन बना लिया है । कांग्रेस सिर्फ अपने वोट बैंक को बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है । उन्होंने जनता से लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग को चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा । कांग्रेस में चुनाव से पहले ही भारी भगदड़ मची हुई है। उनके नेता व कार्यकर्ताओ में भाजपा में प्रवेश लेने की होड़ मची हुई है । कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके खुद के नेता अपने पूर्व मुख्यमंत्री पर उपेक्षा, भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं । आने वाले कुछ वर्षों में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। देश में सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने वाली भाजपा का ही राज होगा ।

विधायक विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की कई फर्जी घोषणाओं को छत्तीसगढ़ की जनता ने 2018 के चुनाव में भी सुना था । घोषणाएं पूरी नहीं हुई कांग्रेस पार्टी की तरह ही कांग्रेस की घोषणाएं भी फर्जी हैं । झूठ का पुलिंदा जनता इसके कई प्रमाण देख चुकी है।

सांसद मोहन मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश का उत्तरोत्तर विकास हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर अपनी अलग छवि बनाई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता की है और सब का साथ सबका विश्वास सब का विकास के नारे के साथ देश के हर व्यक्ति के विकास के बारे में सोचा है ।

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि किसान के साथ न्याय की बात करने वाली कांग्रेस सरकार जब केंद्र में 10 वर्ष थी तब धान खरीदी का 10 वर्षों में किसानों को कल 4.4 लाख करोड़ ही भुगतान किया था जबकि मोदी जी की सरकार ने 12 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जब यह सरकार में रहते हैं तब कुछ करते नहीं और जब विपक्ष में आते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

लोकसभा भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने महिलाओं को ₹500 देने का वादा किया था 5 साल में एक भी महिला को ₹500 की राशि नहीं दी गई। जिन लोगों ने 5 साल ₹500 नहीं दिया अब वह ₹8000 प्रति महीना देने का वादा कर रहे हैं और यह कहने में उन्हें किसी प्रकार की कोई शर्म भी नहीं आ रही है यही कारण है कांग्रेस पूरी तरीके से हर जगह से खदेड़ी जा रही है।

सभा को विधायक आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।
सभा का संचालन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया ।
सभा मे मुख्यमंत्री के समक्ष आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित कई लोगो ने भाजपा प्रवेश किया ।
इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, सह प्रभारी यशवंत जैन, लोकसभा प्रभारी अभिषेक सिंह, सह प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, पवन साहू, प्रकाश बैस, दीपेश अरोरा, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, पिंकी शाह, प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, श्रवण मरकाम, सेवक नेताम सहित बड़ी संख्या में हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here