Home छत्तीसगढ़ अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोरचोली-लेण्ड्रा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 3 महिला सहित 13...

अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोरचोली-लेण्ड्रा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 3 महिला सहित 13 माओवादी ढेर पुलिस

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में 1 अप्रैल 2024 कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो की डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम एंटी नक्सल आपरेशन निकली जिसके दौरान दौरान दिनांक 02/04/2024 के तड़के सुबह 06.00 बजे कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । 2‌ अप्रैल को 4 – 9 नक्सली मारे की खबरें निकलकर आ रहा आखिरकार 3 अप्रैल को तस्वीर वा संख्या आया सामने पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुठभेड़ थमने बाद मौके पर सर्चिंग कार्यवाही में 03 महिला सहित 13 माओवादी के शव, हथियार- 01 नग 7.62 एलएमजी-58 राउण्ड, 01 नग 303 रायफल-39 राउण्ड,12 बोर सिंगल शॉट 01 नग, बीजीएल लांचर 03 नग-17 सेल, एयर गन-02 नग, विस्फोटक -हेण्ड ग्रेनेड-01, यूबीजीएल सेल-01, टिफिन बम 07 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण-लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी अन्य -माओवादी वर्दी, पिटठू, सोलर प्लेट, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पंचनामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here