मस्तूरी पचपेड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में ग्राम पंचायत बिनौरी(पचपेड़ी) के लीलेश घृतलहरे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के लिए हुआ है। जो की बिनौरी निवासी लतेलुराम घृतलहरे एवं श्रीमती सविता देवी घृतलहरे के सुपुत्र है ,उनके चयन होने से परिवार जनों में हर्ष का माहौल है उन्हें सभी लोगो ने शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Ro No- 13047/52