बासनवाही ।
हवलदार हेमराज निषाद, सिगनल रेजीमेंट में 22 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर गृहग्राम बांगाबारी (बासनवाही) पहुंचे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर के द्वारा कांकेर में स्वागत सम्मान किया गया, उसके बाद साल्हेटोला चौंक में पूर्व सैनिकों और आम जनता के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
गृह ग्राम बांगाबारी पहुंचने पर ग्राम पंचायत बांगाबारी और पूरे गांव के द्वारा डीजे और क्षेत्रीय नृत्य करते हुए शीतला मंदिर से उनके घर तक पहुंचाया गया।
हवलदार हेमराज निषाद के स्वागत में पहुंचे सभी आगंतुक और ग्रामवासियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था।
इस अवसर ग्राम प्रमुख और पूरा निषाद परिवार के साथ साथ पूर्व सैनिक भीखम साहू, प्रफुल साहू, योगेश भदौरिया भी उपस्थित रहे।..