Home Blog संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाला भाजपा ने किया शरत रेड्डी...

संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाला भाजपा ने किया शरत रेड्डी को कहा घोटालेबाज और ले लिए 55 करोड़ रुपये

0

Sanjay Singh said that BJP did the liquor scam, called Sharat Reddy a scammer and took Rs 55 crore.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी ने खुद घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शराब कारोबारी से 55 करोड़ रुपये का चंदा लिया.

Ro No - 13028/44

संजय सिंह ने कहा कि एक झूठे बेबुनियाद केस के आधार पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है. गहरी साजिश के तहत गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा, ”शराब घोटाले में मंगुटा रेड्डी के घर पर पहले छापा पड़ता है, उससे बयान लिया जाता है कि क्या आप केजरीवाल से मिले थे, फिर उसके बेटे रोहित रेड्डी से यही सवाल पूछा जाता है. फिर उसकी गिरफ्तारी होती है. फिर उससे सात बयान दर्ज किया जाता है. छह बयान तो एक जैसे हैं, जिसमें से सातवां बयान बदल जाता है.”
उन्होंने आगे कहा कि बाप बेटे के कुल दस बयानों में सिर्फ दो बयान अंतिम के केजरीवल जी के खिलाफ लिए गए. शरद रेड्डी जिसको शराब घोटाले का किंग कहा गया, उसको भाजपाई जानते थे कि नहीं.

संजय सिंह के तेवर पहले से ज्यादा आक्रामक

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब से तिहाड़ जेल से बाहर आये हैं, वो भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. संजय सिंह बीजेपी के विरोध में पहले से ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. यही वजह है कि वो दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की कमियों को एक-एककर पब्लिक डोमेन में ला रहे हैं.
दूसरी तरफ वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि जेल के अंदर व्हील चेयर पर, जेल से निकले तो गाड़ी की छत पर और आज फिर जन संवेदना लेने के लिए व्हील चेयर पर. संजय सिंह जवाब दें. जब शराब नीति बदली जा रही थी, तो रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मीटिंग में शामिल थे या नहीं.

दसवें बयान में आया केजरीवाल का नाम

सांसद संजय सिंह ने दावा किया, भाजपा नेता मगुंटा रेड्डी और उसके बेटे राघव मगुंटा इसमें शामिल हैं। इन्होंने दबाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया। इनके नौ बयानों में कहीं कुछ नहीं था जबकि दसवें बयान में अरविंद केजरीवाल का नाम आ जाता है।

16 जुलाई को इन्होंने बयान दिया और 18 जुलाई को उसकी जमानत हो गई। इनकी फोटो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और इसी फोटो के साथ वह टीडीपी से सांसद का चुनाव लड़ रहा है।

शरत रेड्डी को कहा घोटालेबाज और ले लिए 55 करोड़ रुपये

केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया। उनकी जमानत भी हो गई। भाजपा शरत रेड्डी को शराब का घोटालेबाज कहती है। लेकिन उसी ने 55 करोड़ रुपए भाजपा को दिया।
21 मार्च को जब साबित हो गया कि शराब घोटाला भाजपा ने किया है। रात को केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल से रिहा होने के बाद गए मंदिर और गांधी समाधि

तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।

फिर उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, जिस तरह से दिल्ली और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा गया, वह देश में ‘तानाशाही’ की शुरुआत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here