A speeding truck hits a school van, killing one child and injuring 12
धमतरी। छत्तीसगढ़ में अब भी सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रह दूसरे तरफ हिट एंड रन कानून लागू है। इसके बाद भी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित होने के बजाय दुर्घटना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। धमतरी में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी जिससे एक बच्चे की मौत हो गई और 12 बच्चे घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।यह पूरी घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना के स्कूली बच्चे वेन से जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए।वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं 12 स्कूली बच्चें घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बठेना जा रही थी। इसी दौरान रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। दुखद घटना में एक बच्चे की मौत होने की खबर सामने आई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गया 12 स्कूली छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है और पांचवी में अध्यनरत हैं। फिलहाल, धमतरी पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।