Fire broke out in city bus in Lucknow, driver and operator got minor burns, it was called an accident.
शहीदपथ पर कानपुर रोड तिराहे के पास सोमवार शाम सिटी बस में एकाएक भीषण आग लग गई। दो सवारियों और परिचालक नेत्रपाल ने किसी तरह बस से कूदकर जान बचाई, जबकि चालक हरिशंकर झुलस गया। हादसे में परिचालक भी चोटिल हुआ है पर उसकी हालत सामान्य है। चालक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में तकनीकि खामियां थी, जिसके कारण आग लगी है। दैनिक जागरण ने शनिवार को परिवहन विभाग की कंडम हालत बसों की फोटो समेत खबर खटारा सिटी बसों के डैशबोर्ड और सीटें टूटीं प्रकाशित कर अफसरों को चेताया था। इसके बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे, जिसके कारण बस में आग लगने से तीन लोगों की जान पर बन आई।
दमकल कर्मियों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सरोजनीनगर फायर स्टेशन के अफसर ब्रजेश कुमार ने बताया कि आशंका है कि सीएनजी सिलेंडर में लीकेज थी। उसी समय चालक ने एकाएक गाड़ी स्टार्ट कर दी। स्पार्किंग हुई और आग लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक ने सवारियां भरने के लिए बस खड़ी की थी। एकाएक बस से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं।
हादसे से शहीदपथ और कानपुर रोड पर लगा जाम
बस में आग लगने के कारण शहीदपथ और कानपुर रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। आग बुझने के बाद पुलिस कर्मियों ने थोड़े-थोड़े वाहन छोड़ना शुरू किया। यातायात सामान्य होने में करीब आधा घंटा लग गया था।
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट ने बस में आग लगने की घटना पर मैनेजर आपरेशन आरके उपाध्याय, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी व सीनियर फोरमैन प्रवेश कुमार की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ तिराहे के पास सोमवार दोपहर एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने आग को कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
कहा हुआ हादसा-
लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ तिराहे के पास आज एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद पथ तिराहे पर सिटी बस (यूपी 32सीजेड 7083) सवारी भरने के लिए खड़ी थी तभी गैस रिसाव होने के कारण बस में आग लग गई । सूचना पाकर मौके पर सरोजनीनगर एफएसओ दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया । लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी नहीं तो भयंकर हादसा हो जाता।
चालक-परिचालक मामूली रूप से झुलसे-
जानकारी के मुताबकि बस चालक हरिशंकर और परिचालक नेत्रपाल मामूली रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी मिल गई है।