Home Blog आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार,ऋषिकेश की रैली में बोले PM...

आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार,ऋषिकेश की रैली में बोले PM नरेंद्र मोदी कांग्रेस शक्ति को खत्म करना चाहती है’

0

Today Modi’s strong government in India, PM Narendra Modi said in the rally in Rishikesh that Congress wants to destroy power.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा. आज देश में एक मजबूत सरकार है, इसलिए भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका.

Ro No - 13028/44

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक स्थिर सरकार है और जनता ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार की वजह से ही आतंकवाद साफ हो गया है. कांग्रेस की सरकार कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर सकी, लेकिन हमारी सरकार ने लागू कर दिया. वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है. कांग्रेस सरकार में जवानों के लिए सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. पहले तो बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज हर तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज देखिये पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगे बन रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते वक्त मेरे मुंह से अचानक ही निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का है.

दुनिया से योग के लिए ऋषिकेश आते थे लोग

पीएम मोदी ने आगे कहा,’हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है. इसमें बहुत बड़ी भूमिक पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है. ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. एक जमाना था, जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी. तब भी दुनिया के कई लोग योग के लिए ऋषिकेश आया करते थे.’

PM ने अमेरिका के एक किस्से का किया जिक्र

पीएम मोदी ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि वे एक बार अमेरिका के सुदूर इलाके में गए हुए थे. वहां वह शाकाहारी खाना तलाश रहे थे. इस दौरान ही उन्हें एक छोटी सी दुकान दिखी, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक था. उस शख्स के गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं. पीएम मोदी ने उसे अपनी परेशानी बताई. उसने पीएम मोदी से कहा कि वह भी शाकाहारी है. उसने थोड़ी ही देर में पीएम मोदी के लिए शाकाहारी खाने का बंदोबश्त कर दिया. इसके बाद उसने पीएम मोदी को बताया कि वह ऋषिकेश जाता रहता है. इसके कारण ही उसके जीवन में परिवर्तन आया है. ये ही इस भूमि की ताकत है.

‘कांग्रेस जिन्हें अंतिम गांव कहती थी, उन्हें BJP…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार की बात करते हुए कहा,’बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है. इसके लिए हमारा फोकस है कि उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए. इसलिए हम रोडवेस, रेलवेज और एयरवेज की सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं. उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी. बीजेपी उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रही है.’

कांग्रेस पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस ने प्रण लिया है, हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तो मां गंगा को नहर बता दिया. उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की जो साजिशें चल रही हैं, उसमें कांग्रेस की ये बातें आग में घी का काम करेंगी.

कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी

प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए. राम मंदिर का विरोध किया. राम मंदिर न बन पाए उसके लिए जितने अड़ंगे डालने थे डाले. इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण वालों ने कांग्रेस के सभी गुनाहों को माफ ​कर दिया और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया. लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here