Home Blog तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम और महलोई में अवैध शराब बिक्री करते...

तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम और महलोई में अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार……

0

Tamnar police arrested two accused for selling illegal liquor in village Kolam and Mahloi…

आरोपियों से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और शराब बिक्री रकम किया जप्त…..

RO NO - 12784/140

11 अप्रैल 2024 । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । आज दिनांक 11/04/2024 को थाना प्रभारी के हमराह सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल एवं स्टाफ ग्राम भ्रमण पर रवाना हुए थे । इस दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम महलोई लिटीपारा में तमनार पुलिस की टीम ने प्रदीप तिग्गा ऊर्फ हाथी पिता स्वर्गीय मतीराम तिग्गा अमित 33 साल निवासी ग्राम महलोई थाना तमनार को उसके घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया है जिसके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹120 की जप्ती की गई है ।

इसी कड़ी में तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कोलम में आरोपी गोपीचंद मांझी पिता रत्थो माझी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोलम थाना तमनार को उसके घर बाड़ी में शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डब्बा में भरा करीब 8 लीटर महुआ शराब कीमती ₹800 तथा बिक्री रकम 170 रुपए की जप्ती की गई है । इस प्रकार दोनों कार्यवाही में आरोपियों से 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2,000 एवं बिक्री रकम ₹2,90 जप्त कर पृथक- पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here