Weather Update: Weather patterns changed in Delhi-NCR, know IMD’s update
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना है. दिल्ली, एनसीआर, बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग 76 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. वहीं चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 12.6 किमी ऊपर है.
इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से गुजरात और कोंकण के होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. बिहार और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मराठवाड़ा और इससे सटे महाराष्ट्र पर है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में तेज गर्मी का दौर शुरू चुका है. इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 15 अप्रैल के बीच देश की राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की संभावना करीब करीब सटीक साबित हुई
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। वहीं शुक्रवार को धूल भरी आंधी चलने की आशंका भी जताई थी, जो सटीक साबित हुई है।
आज और कल बारिश से मौसम होगा कूल
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम 21.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और नरेला का 41.2 डिग्री रहा। इन दोनों जगहों पर पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 से अधिक बना हुआ है। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहेंगे। इसके बावजूद दिन गर्म रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहेगा। शाम के समय धूल भरी तेज आंधी चलेगी। इसके तुरंत बाद हल्की बारिश और बौछारे पड़ने की संभावना है। 14 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश रहेगी। तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट आ सकती है। बारिश से पहले 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि बारिश की वजह से धूल कुछ कम उड़ेगी। अधिकतम तापमान 33 और और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है। 15 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश रह सकती है। बारिश के साथ हवाएं तेज चलेंगी। 16 व 17 अप्रैल को मौसम शुष्क हो जाएगा। आंशिक बादल छाए रहेंगे। 18 अप्रैल को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।