Home Blog हाइवा चालक से मारपीट कर लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपी...

हाइवा चालक से मारपीट कर लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… बाइक नंबर से आरोपियों तक पहुँची पुलिस

0

 

मस्तूरी/- थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात बाइक सवारों ने हाइवा के सामने गाड़ी अड़ाकर मारपीट और तोड़फोड़ कर ड्राइवर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में प्रार्थी ने आरोपियों के बाइक नंबर की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग़ौरतलब हो कि

Ro No - 13028/44

 

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी बजरंग सिंह ठाकुर मां शारदा उद्योग क्रेसर माइंस की गाड़ी में ड्राइवरी का काम करता है जो बुधवार रात 9 बजे के आसपास जांजगीर जिले के KSK पॉवर प्लांट से राखड लोड कर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा कर्रा में राखड़ को खाली करने जा रहा था जो कि कर्रा मोड के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक क्र. CG 10 AQ 1154 में सवार 3 अज्ञात लोग हाइवा के सामने अपनी बाइक को अड़ा हाइवा को रोक दिए और ड्राइवर से गाली गलौच करते हुए हाथ में रखे पत्थर से हाइवा के सामने वाला शीशे को मारकर तोड़ने लगे जिसका ड्राइवर ने विरोध किया जिसके बाद अज्ञात तीनों गाड़ी के केबिन में चढ़कर बगल वाला शीशा को भी तोड़फोड़ करने लगे और ड्राइवर से मारपीट करने लगे मारपीट करने के बाद  तीनो बदमाशों ने ड्राइवर के जेब में रखे नगदी रकम 2 हजार रुपयों सहित गाड़ी में रखे जैक रॉड,छोटा वाला व्हील पाना एवं गाड़ी की चाबी छीनकर मौके से दर्रीघाट की ओर भाग निकले। घायल ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिक के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात बाइक सवारों की पता तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर तलाश शुरू की जिसमें पता चला कि बाइक रामलाल यादव की है जिसके साथ तिलकराम यादव ग्राम पांडेपुर थाना सीपत और उषा कुमार यादव ग्राम कंचनपुर थाना पथरिया थे, जिन्होंने ने घटना को अंजाम दिया है।जो तीनों शुक्रवार को निजी काम से जयरामनगर आये थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों से लूट की राशि 2000 रुपए, व्हील पाना, जैक राड  बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ धारा 296, 304 (4) बी एन एस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहिद अख्तर के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संजय यादव एवं आरक्षक देव जायसवाल का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here