On the occasion of Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti Mahotsav, children’s functional and cultural talents were displayed at DAV Chief Minister Public School, Ved Parsada Masturi.
मस्तूरी।डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में वेद परसदा मस्तूरी में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों के उत्कृष्ट रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और बड़े बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आयन राज (कक्षा 1), वेदांत लस्कर (यूकेजी) और विहान गुप्ता (कक्षा 1) ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में आयुषी गुप्ता (कक्षा 3), श्रीजल सिंह (कक्षा 6) और रूही टंडन (कक्षा 5) ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी लेखन प्रतियोगिता में साहनी तिवारी (कक्षा 12), निहारिका साहू (कक्षा 12) और प्राची सारथी (कक्षा 12) ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य महोदया श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सभी बच्चों को भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में उनके आदर्शों के बारे में जानकारी देते हुए, उनके आदर्शों पर चलने के लिए शिक्षा दी गई ताकि उनके जीवन भी एक आदर्श के रूप में समाज के सामने प्रस्तुत हो।