मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी – अचानकमार टाइगर रिज़र्व में फील्ड डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय एवं डिप्टी डायरेक्टर गणेश यू आर के मार्गदर्शन में वन्यप्राणियों के मॉनिटरिंग कार्य हेतु की जा रही हैं ग्रीष्म कालीन फेस-4 मॉनिटरिंग । राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) नई दिल्ली के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में अचानकमार टाइगर रिज़र्व में ग्रीष्म कालीन फेस -4 मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं । उक्त गाइडलाइन अनुसार प्रति साल फेज 4 मॉनिटरिंग कार्य 2 बार अवश्य किया जाना हैं , एक ग्रीष्म ऋतु के समय एवं शीत ऋतु के समय । उक्त मॉनिटरिंग कार्य के दौरान बाघ , लेपर्ड आदि का विचरण क्षेत्र एवं पैटर्न का निर्णय करने हेतु को कार्निवर साइन सर्वे , शाकाहारी वन्यप्राणी तथा प्रे बेस की सर्वे हेतु लाइन ट्रांजैक्ट एवं अंतिम चरण में निर्धारित ग्रिड पॉइंट्स में ट्रैप कैमरा लगाया जाकर मॉनिटरिंग कार्य किया जावेगा जो फेस-4 मॉनिटरिंग का अहम हिस्सा हैं ।
‘ एम-स्ट्राइप’ ऐप के माध्यम से इस प्रक्रिया के दौरान डेटा कलेक्शन किया जाता हैं । इस डेटा का विश्लेषण कार्य करने हेतु ATR प्रबंधन एवं WWF- इंडिया के बीच एम ओ यू साइन किया हुआ हैं । इस एम.ओ.यू के आधार पर ATR प्रबंधन एवं WWF के एक्सपर्ट टीम द्वारा atr के क्षेत्रीय अधिकारियो/कर्मचारियों को इस संबंध में ट्रेनिंग भी दिया गया हैं । तत्पश्चात निम्नानुसार तिथि का निर्धारण कर फेस -4 मॉनिटरिंग कार्य आरंभ किया गया :- 1. साइन सर्वे 13 से 15 अप्रैल 24, 2.ट्रांजेक्ट लाइन सर्वे 16 से 18 अप्रैल 24 तथा 05 मई से 30 मई तक चयनित ग्रीड पॉइंट में ट्रैप कैमरा द्वारा निरीक्षण कार्य । फेज 4 मॉनिटरिंग कार्य से प्राप्त डेटा के आधार पर ATR क्षेत्र अंतर्गत वन्यप्राणी सुरक्षा , संवर्धन एवं प्रबंधन का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जावेगा ।