Home Blog तंत्रा बार में डांस के दौरान युवक-युवतियों के बीच विवाद,जमके चले बेल्ट...

तंत्रा बार में डांस के दौरान युवक-युवतियों के बीच विवाद,जमके चले बेल्ट और लात-घूंसे, फिर पुलिस पहुंची तोआरोपी हो गए फरार ,मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया

0

Dispute between young men and women during dance in Tantra Bar, belts and kicks were exchanged, then when police arrived the accused absconded, case registered against the manager.

बिलासपुर। बीती रात बिलासपुर के 36 मॉल में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। बार के अंदर डांस में हुए विवाद के बाद बदमाशों ने युवतियों और युवकों की बेल्ट, हाथ मुक्कों से जोरदार पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जब बिलासपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। जिसके बाद पुलिस 36 मॉल के अंदर तंत्रा बार मे दबिश दी। जाँच में बार निर्धारित समय के बाद भी खुला हुआ था और अंदर जमकर शराब, बीयर परोसी जा रही थी। बार के अंदर चेक करने पर पता चला की देर रात लगभग एक बजे तक शराब एवं खाने की सामग्री, चखना बार मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था। साथ ही ऊँची आवाज़ में म्यूज़िक चलाकर नशे की हालत में युवक युवतियां रात 1 बजे करते हुए पाए गए। पुलिस ने बार बंद करवाकर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया।

RO NO - 12784/140

जानिए क्या है मामला

दरअसल, जांजगीर के अर्जुनी निवासी विवेक कुमार रात्रे बिलासपुर सरकंडा में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार की रात 9 बजे 36 मॉल के तंत्रा क्लब अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने पहुंचा था। उसके ग्रुप की लड़कियां डांस कर रही थी, इसी दौरान कुछ युवक शराब ने नशे में लड़कियों के सामने आकर नाचने लगे। युवकों को रोका गया तो वाद विवाद करने लगे। बार के कर्मचारियों ने विवाद होता देख मामले को शांत करवाया। इसके बाद विवेक अपने साथियों के साथ बार से निकलकर घर जाने के लिए रात साढ़े 12 बजे पार्किंग में पहुंचे। यहाँ वाहन क्रमांक CG06GV6796 से उतर कर विवाद करने वाले लडके सामने आये और बेल्ट व मुक्का लात से लडकीयो और छात्र के साथ मारपीट करने लगे। उसी दौरान पुलिस कर्मी को आते हुए देख आरोपी अपनी गाडी छोडकर भाग निकले। घटना में छात्र विवेक और कुछ युवतियों को चोट लगी। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC धारा के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मैनेजर पर अपराध दर्ज

पुलिस ने इस मामले में बार के मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बार संचालकों को हिदायत दी गई कि वो निर्धारित समय के बाद बार का संचालन न रखें। पीड़ितों के आवेदन पर थाना सिविल लाइन में एफ़आइआर दर्ज की गई है साथ ही जाँच की जा रही है। इस कार्रवाई में ज़ोनल गश्त अधिकारी लाइन डीएसपी मंजुलता;थाना तोरवा प्रभारी TI राहुल तिवारी, थाना सिविल लाइन से थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गौरव ठाकुर, जगदीश राठौर, एवं पेट्रोलिंग पार्टी सक्रिय रहे।
लड़कों को डांस करने से रोका तो हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार विवेक कुमार रात्रे पिता हरिश्चन्द्र रात्रे जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी का रहने वाला है। वह बिलासपुर में LLB की पढ़ाई कर रहा है। बीते 14 अप्रैल की रात वो अपने दोस्तों पूजा देवांगन, संध्या जांगड़े, रोमा रात्रे, प्रवीण दिव्य, दीपक सिंह के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने तंत्रा बार गया था।
यहां शराब पीकर युवक-युवतियां डीजे पर डांस कर रहे थे। उसी समय क्लब में मौजूद दूसरे गुट के युवक भी वहां पहुंच गए और लड़कियों के पास जाकर डांस करने लगे। इस दौरान इन लोगों ने विरोध किया और उन्हें रोकने लगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here