Home Blog श्रीनगर की झेलम नदी में नाव डूबी… 2 बच्चों समेत 6 लोगों...

श्रीनगर की झेलम नदी में नाव डूबी… 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत,तीन अब भी लापता

0

Boat sinks in Jhelum river of Srinagar… 6 people including 2 children killed, three still missing

खबरों के मुताबिक, हादसे के समय नाव में 10 से अधिक बच्चे और कई अन्य लोग सवार थे। नाव गांदरवाल से बटवारा जा रही थी। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद 7 लोगों को बचाया गया हैं।
जम्मू कश्मीर में बारिश का कहर

RO NO - 12784/140

बता दें कि जम्मू कश्मीर में बारिश होने की वजह से पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। बता दें कि बनिहाल के किश्तवारी पाथेर में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को यातायात पर रोक लगा दी गई।

लोगों ने किया प्रदर्शन

नाव पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस और बचाव दल के सदस्य नदी में अन्य लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि नाव में करीब 12 से 13 लोग सवार थे। बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे पर गहरा दुख, बचाव अभियान जारी, मरीन कमांडो अलर्ट पर- एलजी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में नाव दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उपराज्यपाल ने जारी संदेश में कहा, ‘हादसे में हुई लोगों की मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें। एसडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।’

कहा, ‘प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मरीन कमांडो (मार्कोस) टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और मैदान पर टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं।’

‘सालों से अधर में लटका है पुल बनने का काम’

हादसे की खबर के बाद श्रीनगर में शोक की लहर दौड़ गई है। जिन लोगों के अपने नाव में सवार हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। अपनों को फिर से पाने के लिए वे ईश्वर से प्रार्थनाएं करते दिखे। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा है यहां पुल का काम कई सालों से अधर में लटका हुआ है। ऐसे में नदी पार करने के लिए उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ता है। बिगड़े के मौसम के बीच नदी को पार करते हुए यह हादसा हो गया।
फारूक अब्दुल्ला बोले- समय पर क्यों पूरा नहीं हुआ पुल बनने का काम

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जताते हुए सवाल किया कि समय पर पुल बनने का काम पूरा क्यों नहीं हुआ। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन परिवारों पर क्या असर होगा जिनके अपने इस कश्ती में सवार थे। मैं सरकार से सवाल करूंगा कि जो पुल वहां बन रहा था उसे आज तक पूरा क्यों नहीं किया गया…उमर अब्दुल्ला के वक्त से इस पुल का निर्माण चल रहा था। आज उन्हें होश आना चाहिए कि कितनी जिन्दगी उन्होंने खत्म कर दी हैं। सरकार अब दौड़ेगी पर उसका फायदा क्या है?…इसकी जांच होनी चाहिए.. ।’

हादसे पर नेताओं ने जताया दुख

वोट हादसे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्य उमर अब्दुल्ला ने कहा कि झेलम नदी पर नाव पलटने की खबर दुखदायी है। वह आशा और प्रार्थना करते हैं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए।

वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘नाव पलटने की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं प्रशासन से हरसंभव मदद करने का आग्रह करती हूं।’

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, ‘नाव पलटने के हादसे पर अपना गहरा दुख व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं और एसएमएचएस में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों से क्षेत्र में बचाव अभियान तेज करने का आग्रह करता हूं।’

झमाझम बारिश के चलते कुपवाड़ा में 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए सीमांत क्षेत्र कुपवाड़ा जिले में 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here