Home Blog छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़,18 नक्सलियों का...

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़,18 नक्सलियों का एनकाउंटर

0

Encounter between Naxalites and soldiers in Kanker, Chhattisgarh, encounter of 18 Naxalites

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों और जवानों के बीच मे मुठभेड़ हो गई। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में करीब 18 के आसपास नक्सली मारे गए है। इसकी पुष्टि बस्तर संभाग आईजी सुंदरराज पी ने की है। थोड़ी देर बाद कांकेर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर नक्सलियों की जानकारी साझा करेगी है।

Ro No - 13028/44

जानकारी के मुताबिक, आज लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच कांकेर जिला के छोटेबेटिया क्षेत्र के बिनागुण्डा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों के बीच में मुठभेड़ चली और फिर नक्सली भाग निकले।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर का नाम शंकर राव बताया गया है. जिले के SP कल्याण एलिसेला ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए सभी 18 लोग नक्सली हैं. शंकर राव 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली था. घटनास्थल से पुलिस को 7 AK27 राइफल के साथ एक इंसास राइफल और तीन LMG बरामद हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में 18 ‘नक्सली’ ढेर

इंडिया टुडे से जुड़ीं सुमी राजाप्पन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. घटना में घायल हुए जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है. रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर का नाम शंकर राव बताया गया है. जिले के SP कल्याण एलिसेला ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए सभी 18 लोग नक्सली हैं. शंकर राव 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली था. घटनास्थल से पुलिस को 7 AK27 राइफल के साथ एक इंसास राइफल और तीन LMG बरामद हुई हैं.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छोटे बेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.
नक्सलियों से सुरक्षाबलों की ये मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब बस्तर में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तैयारी चल रही है. दूसरे चरण के तहत कांकेर क्षेत्र में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. कांकेर बस्तर संभाग का हिस्सा है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

2 अप्रैल को भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले बीती 1 अप्रैल की रात को बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था. कुछ घंटे बाद, 2 अप्रैल की सुबह करीब छह बजे कोरचोली के जंगलों में जब सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इसमें 9 नक्सली मारे गए और कई घायल हुए थे. गोलीबारी में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here