There was firing outside Salman Khan’s house, CM Eknath Shinde’s big statement, will completely raze…
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मंगलवार को सलमान खान से मिलने पहुंचे. बालीवुड स्टार के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने मुंबई पुलिस को सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा, ‘हम गैंगस्टरों को उखाड़ कर फेंक देंगे. उन्हें पूरी तरह से मिट्टी में मिला देंगे. सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’
सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बता दें कि मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को सुबह में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. फायरिंग की घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है.
महाराष्ट्र के बांद्रा में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के दौरान कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बाइक के मालिक से पुलिस पूछताछ की थी. पुलिस के मुताबिक हमलावर मोटरसाइकिल को सलमान के घर से करीब 1 किमी दूर माउंट मैरी गिरजाघर के पास छोड़कर भागे थे. बता दें कि पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं और उनमें से कुछ को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भी भेजा गया.