Rakesh Tiwari died in an accident, was brother-in-law of Bollywood actor Pankaj Tripathi, sister’s treatment continues, mountain of sorrows broken, know how the accident happened
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्टर की बहन और बहनोई दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। इस दुर्घटना में पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई है, जबकि उनकी बहन सविता तिवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उनकी बहन सविता का इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में चल रहा है। हादसा बेहद भीषण था, जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। यह एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। दोनों अपनी कार डब्ल्यूबी 44 डी-2899 में सवार थे।
चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पंकज त्रिपाठी की बहन का इलाज जारी
मृतक राकेश तिवारी बंगाल में रेलवे में पोस्टेड थे और बिहार के गोपालगंज से अपनी पत्नी के साथ वापस बंगाल लौट रहे थे। इसी दौरान निरसा बाजार में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। पंकज के बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कार ड्राइव कर रहे थे, जबकि बहन सविता कार में सवार थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। आनन-फानन में दोनों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके जीजा का निधन हो गया, जबकि बहन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पंकज त्रिपाठी हुए रवाना
भीषण हादसा निरसा एनएच पर हुआ, और घटना की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गए हैं। उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं। पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और बहुत कम समय में बॉलीवुड के बेहद सुलझे अभिनेताओं में शुमार हुए हैं।
ऐसे हुआ हादसा
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।
इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बहन की स्थिति चिंताजनक
वहीं सविता तिवारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में उनके समर्थक व कलाकार एसएनएमएमसीएच पहुंच गए हैं। वे लोग पंकज त्रिपाठी के आने का इंतजार कर रहे हैं।
मृतक राजेश के भांजे भी बोकारो से अस्पताल पहुंच गए हैं। जख्मी सविता तिवारी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है।