You will also get the benefit of unlimited calling and data. Once recharged, the plan will last for 425 days, 850GB data and 100 free SMS launched by BSNL.
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर रहती है. कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते से सस्ते प्लान पेश करती है. इसी कड़ी में अब BSNL भी पीछे नहीं रहना चाहता है. बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 425 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. यानी कि इसमें एक साल से ज़्यादा की वैलिडिटी दी जा रही है. खास बात ये है कि कंपनी ने इस प्लान की कीमत बहुत ज़्यादा नहीं रखी है, और ग्राहक इसे मात्र 2,398 रुपये में रिचार्ज कर सकेंगे.
खास बात ये है कि इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में ग्राहकों को 850GB डेटा भी दिया जाएगा. यानी कि हर दिन के हिसाब से इसेमं प्रतिदिन में लगभग 2GB मिल जाएगा.
बीएसएनएल का ये प्लान उन सभी ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जो ज़्यादा वैलिडिटी, ज़्यादा डेटा चाहते हैं. अच्छी बात है ये है कि इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस का फायदा दिया जाता है.
सिर्फ इन यूज़र्स के लिए है प्लान
हर कंपनी अपने प्लान को अलग-अलग सर्किल के हिसाब से उपलब्ध कराती है. इसी तरह बीएसएनएल का ये नया प्लान भी हर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. 425 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्रीपेड प्लान को फिलहाल जम्मू और कश्मीर के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इसलिए यूजर्स को रिचार्ज कराते समय अपने एरिया के मुताबिक प्लान सेलेक्ट करना होगा.
यूजर्स के लिए शानदार
BSNL का यह नया प्रीपेड प्लान रेगुलर इंटरनेट डेटा का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए शानदार ऑफर है. इस प्लान के जरिए यूजर्स हर दिन बिना किसी लिमिट के इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
जियोग्राफिकल लिमिटेशन
देश के अलग-अलग एरिया के लिए BSNL अलग-अलग रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. यह 425 दिनों का प्रीपेड प्लान जम्मू और कश्मीर के यूजर्स के लिए अवेलेबल है. इसलिए यूजर्स को अपने एरिया के मुताबिक रिचार्ज प्लान सिलेक्ट करना होगा.
कंपनी का यह नया प्रीपेड प्लान यूजर्स की बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी को काफी कम कर देगा. इस प्लान के जरिए यूजर्स एक साल से भी ज्यादा समय तक कॉलिंग, मैसेज और डेटा के साथ शानदार कनेक्टिविटी इंजॉय कर सकते हैं.
BSNL ने कुछ समय पहले अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ाकर अपने यूजर्स को चौंका दिया था. कंपनी ने यह बड़ा फैसला यूजर्स की वैलिडिटी पीरियड को बढ़ाने के लिए लिया था. ताकि यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी ना हो
केवल यह क्षेत्र में उपलब्ध है यह प्लान
आपको बता दे की हम जिस नए 425 दिन वैलिडिटी वाले बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं वह इस समय केवल जम्मू और कश्मीर में रहने वाले निवासियों के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आया है कि कंपनी इसे अन्य क्षेत्रों में लॉन्च करेगा या नहीं। लेकिन जम्मू और कश्मीर में रहने वाले निवासियों के लिए यह प्लान पैसा वसूल प्लान होगा। बीएसएनएल की तरफ से उम्मीद है कि जल्द ही पूरे भारत देश में यह रिचार्ज प्लान को लांच किया जा सकता है फिलहाल अभी ऑफिशल नोटिस इस बारे में नहीं बताया गया है।
कंपनी खूब डेटा दे रही है
बीएसएनएल अपने यूजर्स को इस प्लान में भरपूर डेटा का भी लाभ देता है। इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 850GB डेटा मिलता है। यानी आप इसमें हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इंटरनेट डेटा के सामान्य यूजर हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट डील बन जाता है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी मुफ्त देता है।
रिचार्ज प्लान पर ये है शर्त
अगर आप बीएसएनएल के इस दमदार रिचार्ज प्लान के फायदे जानकर हैरान हैं और यह प्लान लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि बीएसएनएल अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान पेश करता है। 425 दिन की वैलिडिटी वाला ये शानदार प्लान भी हर किसी के लिए नहीं है. कंपनी यह प्लान जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के यूजर्स के लिए पेश करती है।