Home Blog पहले ही दिन निवेशकों को 50% मुनाफा,जेएनके इंडिया के शेयर 50 फीसदी...

पहले ही दिन निवेशकों को 50% मुनाफा,जेएनके इंडिया के शेयर 50 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट,JNK India IPO को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

0

Investors got 50% profit on the first day, JNK India shares listed at 50% premium, JNK India IPO got good response from investors.

जेएनके इंडिया के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के आईपीओ में अलॉट हुए शेयर 621 रुपये के शानदार भाव पर लिस्ट हुए हैं जबकि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 415 रुपये था. ऐसे में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग करीब 50 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. खास बात से है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 31 फीसदी प्रीमियम पर ही कारोबार कर रहे थे. ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से कहीं ज्यादा है.

Ro No - 13028/44

कंपनी ने 649.47 करोड़ रुपये का इश्यू किया था जारी

जीएनके इंडिया ने इस आईपीओ के जरिए कुल 649.47 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. ये आईपीओ 23 से 25 अप्रैल के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इसे कुल 28.3 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने कोटे को 75.72 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने इश्यू को 23.23 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने कोटे को 4.11 गुना तक सब्सक्राइब किया था. इस आईपीओ में कंपनी ने कुल 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं प्रमोटर ने इस आईपीओ के जरिए 349.47 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं. आईपीओ के शेयरों का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपये के बीच तय किया गया था.

शेयरों की हुई शानदार लिस्टिंग

30 अप्रैल को जेएनके इंडिया के शेयरों ने अपने सब्सक्राइबर्स को शानदार कमाई करवाई है. कंपनी के शेयर करीब 50 फीसदी के प्रीमियम पर 621 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इस आईपीओ के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रही है. इस आईपीओ में आप कम से कम 36 शेयरों के एक लॉट पर पैसे लगाए जा सकते थे. वहीं अधिकतम 36 शेयरों के लॉट पर बोली लगाई जा सकती थी.

क्या करती है जेएनके इंडिया?

जेएनके इंडिया तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसी इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग उपकरण बनाती है. कंपनी के क्लाइंट घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 407.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की कमाई कुल 296.40 करोड़ रुपये रही थी.

JNK India IPO को निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

जेएनके इंडिया के आईपीओ (JNK India IPO) को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। इश्यू को योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) और गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) ने भारी उत्साह के साथ सब्सक्राइब किया था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी पर्याप्त रुचि दिखाई।
जेएनके इंडिया आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आखिरी दिन 28.13 गुना रहा। आईपीओ के रिटेल वाले हिस्सों को 23.26 गुना बुक किया गया था, जबकि non-institutional investors वाले हिस्से को 4.11 गुना और qualified institutional buyers (QIBs) का कोटा 75.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कब खुला था आईपीओ?

आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अप्रैल को खोला गया था और 25 अप्रैल को बंद हुआ। जेएनके इंडिया आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लगभग 15%, क्यूआईबी के लिए 50% और एनआईआई के लिए 15% शेयर रिजर्व रखे गए।

क्या है प्राइस बैंड?

JNK India ने आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये के बीच तय किया। इसमें न्यूनतम लॉट साइज 36 शेयरों का है।

कितने रुपये जुटाने की है योजना?

कंपनी आईपीओ के जरिए 649.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाने का है। बाकी 349.47 करोड़ OFS (ऑफर फॉर सेल) के लिए आरक्षित हैं।

शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों के अलॉटमेंट को 26 अप्रैल, 2024 को फाइनल रूप दिया गया था।

क्या करती है कंपनी?

जेएनके इंडिया प्रोसेस-फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर और क्रैकिंग फर्नेस के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के व्यवसाय में है। कंपनी की क्लाइंट बुक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, टाटा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स आदि जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जेएनके इंडिया के इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here