Home Blog पति के पास करोड़ों की संपत्ति,20 लाख कैश लेकर चुनावी मैदान में...

पति के पास करोड़ों की संपत्ति,20 लाख कैश लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं रोहिणी आचार्य, पहली बार चुनाव लड़ रहीं, जानिए नेटवर्थ

0

Rohini Acharya has entered the election field with her husband’s property worth crores, 20 lakh cash, she is contesting the election for the first time, know her net worth.

सारण लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के पास लाखों रुपये का सोना है। उनके पति समरेश सिंह के पास भी 23.40 लाख का सोना है। उनके पति करोड़पति हैं।
रोहिणी आचार्य ने अपने नामांकन में दिए शपथ पत्र में यह खुलासा किया है। शपथ पत्र के अनुसार, इनके पास 495 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 29.70 लाख रुपये, चांदी 5.50 ग्राम जिसका मूल्य 3.85 लख रुपये, कीमती पत्थर जिसका मूल्य पांच लाख रुपये हैं।

RO NO - 12945/136

रोहिणी के पति के पास भी अच्छी-खासी संपत्ति

रोहिणी आचार्य के पति के पास 390 ग्राम सोना जिसका मूल्य 23.40 लाख रुपये, चार किलो चांदी जिसका मूल्य 2.80 लख रुपये है। रोहिणी आचार्य के पास 15 लाख रुपए के घरेलू सामान भी है। हालांकि, उनके पास कोई भी चार पहिया वाहन नहीं है, जबकि पति के पास सिंगापुर में एक कार है। इन पर किसी भी न्यायालय में कोई आपराधिक मामला दर्ज भी नहीं है।

रोहिणी आचार्य की क्वालिफिकेशन

रोहिणी आचार्य ने पटना से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास की है। इसके अलावा, उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी रांची विश्वविद्यालय से 2004 में किया है।
रोहिणी आचार्य के एसबीआई पार्लियामेंट स्टेट नई दिल्ली शाखा में 11,72,117.50 रुपये हैं। जबकि उनके पति समरेश सिंह के सिटी बैंक सिंगापुर के खाते में 9,67,693.00, आरएचकी खाता सिंगापुर-21,31,755.00, सीआईएमबी सिंगापुर के खाता में 19,15,490.00, एचडीएफसी बैंक गोलपार्क कोलकाता 12,759.64, इंडसइंड बैंक एनआरआई खाता में 1,00,00,000.00 रुपये हैं।

रोहिणी की पति को है गोल्ड पसंद

रोहिणी आचार्य के पति के पास 390 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 23.40 लाख रुपये है। उनके पास चार किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। रोहिणी आचार्य के पास 15 लाख रुपये का घरेलू सामान भी है। हालांकि, उनके पास कोई भी चार पहिया वाहन यानी कार नहीं है, जबकि उनके पति के पास सिंगापुर में एक कार है। उन पर किसी भी न्यायालय में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। रोहिणी आचार्य के एसबीआई पार्लियामेंट स्टेट नई दिल्ली शाखा में 11,72,117.50 रुपये हैं। जबकि उनके पति समरेश सिंह के सिटी बैंक सिंगापुर के खाते में 9,67,693.00 रुपये, आरएचकी खाता सिंगापुर में 21,31,755.00 रुपये, सीआईएमबी सिंगापुर के खाते में 19,15,490.00 रुपये, एचडीएफसी बैंक गोलपार्क कोलकाता में 12,759.64 रुपये और इंडसइंड बैंक एनआरआई खाते में 1,00,00,000.00 रुपये हैं। वहीं अगर पढ़ाई लिखाई की बात करें तो रोहिणी आचार्य ने पटना से मैट्रिक पास की है। इसके अलावा, उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी रांची विश्वविद्यालय से 2004 में किया है।

आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं

सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद रोहिणी आचार्य ने कहा कि वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने नहीं आई हैं। वे सभी सुख-सुविधाएं छोड़कर यहां आई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कोई नेता नहीं हैं, बल्कि आपकी बेटी और बहन हैं। सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी हैं। किसी को हराना नहीं, बल्कि जनता की जीत सुनिश्चित करना उद्देश्य है। नामांकन दाखिल करने के बाद रोहिणी ने कहा कि 15 अगस्त से सभी को रोजगार देना है। उन्होंने जोर दिया कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों के खाते में एक-एक लाख रुपये डाले जाएं। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर भी जमकर हमला बोला। रोहिणी ने कहा कि पिछले 10 सालों में लोगों की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।

रोहिणी के पास 30 लाख रुपये का सोना

रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र में अपनी व पति की कुल संपत्ति का खुलासा किया है. पेशे से डॉक्टर रोहिणी आचार्य के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. रोहिणी के पास 495 ग्राम सोना है, मौजूदा समय में इसकी कीमत 30 लाख रुपये के करीब है.
इसके अलावा रोहिणी के पास करीब 4 लाख की चांदी और 5 लाख के बेशकीमती पत्थर हैं. रोहिणी के पति के पास भी करीब 24 लाख रुपये का गोल्ड है.

रोहिणी के पास 12 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

इसके अतिरिक्‍त उनके पास रोहिणी के पास अलग-अलग बैंक खातों में 17 लाख रुपये डिपॉजिट है. वहीं पति के साथ जॉइंट अकाउंट में 4 करोड़ रुपये जमा हैं.
रोहिणी के पास 2 करोड़ 99 लाख रुपये की चल संपत्ति और उनके पति समरेश के पास करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रोहिणी के पास 883,68,386 रुपये की अचल संपत्ति है, जिसकी मौजूदा कीमत 12,82,50000 रुपये है. रोहिणी पर कोई कर्ज भी नहीं है.

रोहिणी के नाम पर नहीं है एक भी कार

रोहिणी के नाम पर कोई भी कार नहीं है. हालांकि उनके पति के पास सिंगापुर में 1 करोड़ 80 लाख की कार है. 10 साल पुरानी इस लग्जरी कार की मौजूदा समय में कीमत 40 लाख रुपये है. उनके पास 20 लाख रुपये और उनके पति के पास 10 लाख रुपये कैश है.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रोहिणी के पति ने स्टॉक मार्केट में 1 करोड़ 90 लाख रुपये निवेश किए हैं. रोहिणी के पति के ऊपर 1 करोड़ 33 लाख रुपये का लोन है.
सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) कभी लालू प्रसाद यादव के परिवार का गढ़ थी. राजद प्रमुख ने खुद इस सीट से 1977, 1989, 2004 और 2009 में जीत हासिल की है. हालांकि 2014 में राबड़ी देवी इस सीट से चुनावी मैदान में उतरीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

2019 में लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय को राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने हराया था. बता दें लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में यानि 20 मई को मतदान होने वाला है जिसके लिए 26 अप्रैल से सारण में नामांकन की शुरुआत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here