Home Blog जनजातीय कल्याण पर आधारित योजनाओं की समीक्षा करने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग...

जनजातीय कल्याण पर आधारित योजनाओं की समीक्षा करने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक

0

The Chairman of the National Scheduled Tribes Commission held a meeting to review the schemes based on tribal welfare

केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की एजेण्डावार जानकारी ली

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर, 21 नवम्बर 2024/ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य (केन्द्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त) की अध्यक्षता में जिले में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण एवं विकास के लिए क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करने जिला स्तर के अधिकारियां की बैठक ली गई, जिसमें जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों एवं लोगों तक योजनाओं की पहुंच की जानकारी ली। उन्होंने एजेण्डावार एवं योजनावार विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर समीक्षा की।

जिला पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार 20 नवम्बर की शाम को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि अनुसूचित जनजाति से संबंधित अथवा उनको प्रभावित करने वाली सभी नीतियों के संबंध में आयोग समीक्षा करता है तथा जनजातीय कल्याण के सभी पहलुओं का परीक्षण करता है। उन्होंने कांकेर जिले में निवासरत अनुसूचित जनजातियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत करते हुए केन्द्र शासन की हितग्राहीमूलक महत्वांकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता एवं सतर्कता के साथ करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर आयोग के उपनिदेशक श्री राकेश कुमार दुबे ने एजेण्डावार योजनाओं की प्रगति की जानकारी विभागवार ली। इस दौरान कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए जिले में संचालित योजनाओं की विभागवार संख्यात्मक जानकारी दी। उन्हांने कहा कि जिले में मछली उत्पादन, ऑयल पॉम सहित विभिन्न गतिविधियों में विकास की काफी संभावनाएं हैं तथा इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार सार्थक एवं सतत प्रयास कर रहा है। कलेक्टर ने विकास की गति में तेजी लाने केन्द्र से अतिरिक्त आबंटन प्रदाय करने की अनुशंसा करने का आग्रह आयोग के अध्यक्ष से किया। समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास, वन, रोजगार, कृषि, अंत्यावसायी, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व सहित विभिन्न विभागों में संचालित अनुसूचित जनजातीय कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डीएफओ श्री आलोक वाजपेयी, आयोग के निज सचिव श्री राजीव सक्सेना, अनुसंधान अधिकारी श्री पी.के. दास एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री आर्य ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत जिला पंचायत परिसर में पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here