रायपुर (विश्व परिवार)। ज़ोन 8 रायपुर के संयोजक जैन अरविंद पहाड़िया ने बताया कि दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज की शीर्ष संस्था जिसकी स्थापना समाज के पूर्वजों ने सन 1916 में सी.पी.एंड बरार प्रान्त के समय मे किया था , समाज के पूर्वजों ने सामाजिक एकता, अखंडता, प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण व समाज के सदस्यगणों को धार्मिक , सामाजिक रीतिरिवाजों में अपना जीवनयापन करने व समाज के कमजोर वर्ग आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा , वैवाहिक व अन्य अतिआवश्यक क्षेत्र में पिछड़ न जाएं इस उद्देश्य से इस सभा का गठन किया था, स्थापना के दिवस से ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ प्रान्त के समाज के अग्रणी सदस्यगण सभापति (अध्यक्ष) एवं कार्यकारिणी के गठन के माध्यम से सभा के उद्देश्य की पूर्ति कर समाज के सदस्यों की सेवा करते आ रहे है ,
इस सभा का मुख्य कार्यालय मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित है ,
इस वर्ष सभा के चुनाव में वैशाली नगर के कर्मठ , समाजहित व सेवा भावना से ओतप्रोत युवा सदस्य जैन मनोज पहाड़िया निर्वाचित हुए उन्होंने सभा का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने भिलाई के जैन देवेन्द छाबड़ा को प्रांती य महामंत्री व रायपुर के जैन मनोज सेठी को प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया एवं समाज के बुजुर्ग,युवा, महिला सभी वर्गों के सक्रिय सदस्यों को एकजुट कर सभा के कार्यों के माध्यम से समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया ,
चुनाव के पश्चात प्रबंध समिति की एक बैठक सम्पन्न कर दिनांक 8 अक्टूबर 2023 रविवार को प्रातः 9 बजे से जलाराम वाटिका दुर्ग में प्रथम आमसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत संभावना है कि इस आमसभा में संस्था के आम सदस्यों के बहुमत विचारों के आधार पर सभा को आज के परिवेश के साथ गति देने व सभा से जुड़े सभी सदस्यगणों के सहयोग से सदस्यों के सेवा भावना व सभा के मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिये नियमावली में आमूलचूल संशोधन किया जा सकेगा ।
प्रांतीय सभापति, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों,
सभा के स्थानीय संरक्षक व सह सभापति जैन राजकुमार गंगवाल , सहसंयोजक द्वय जैन प्रदीप पाटनी व जैन मनीष बाकलीवाल एवं ज़ोन 8 रायपुर के सभी मनोनीत पदाधिकारीयों ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे हर एक परिवार कम से कम एक पुरुष व एक महिला सदस्य आवश्यक रूप से आमसभा में उपस्थित होकर सदस्यों के लिये सदस्यों के द्वारा सहयोगी इस सभा को हम शीर्ष रूप देकर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में अपना म हती योगदान देकर सामाजिक एकता का परिचय दें।
आमसभा का संयोजन का प्रभार दुर्ग समाज ज़ोन 7 को प्राप्त हुआ है ।