The beneficiaries expressed their gratitude to the government for getting their houses approved
रायगढ़ जनपद के विभिन्न ग्रामों में मनाया गया आवास दिवस
रायगढ़ / आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रारंभ होने के स्मृति में 20 नवम्बर को आवास दिवस मनाया गया। वर्ष 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योकि अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण की अनुमति के साथ भारत सरकार द्वारा योजना का विस्तार किया गया है। इस वर्ष आवास दिवस या आवास सप्ताह 24 नवम्बर 2024 तक उत्साहपूर्वक मनाने की योजना बनाई गई है।
रायगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जुर्डा, पतरापाली पूर्व, बघनपुर, नावापारा, बरलिया, सकरबोगा, सपनई, जोरापाली, काशीचुंवा, उच्चभिटठी, अड़बहाल, गेरवानी, छुहीपाली, बायंग, गेजामुडा, भातपुर में आवास दिवस के अवसर पर भूमिपूजन का आयोजन कर अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में जन चौपाल आयोजित कर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को प्रारंभ कर 90 दिवस के भीतर पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत बनाए गए नोडल
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी प्रतिदिन हितग्राही से मिलकर उन्हे आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित कर रहे है साथ ही योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि, मनरेगा मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी दे रहे है।
हितग्राहियों ने व्यक्त की खुशी, शासन का किया आभार व्यक्त
आवास दिवस के अवसर पर जुर्डा निवासी देवनाथ ने बताया कि मुझे शासन द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है। पूर्व में मेरा आवास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब आवास बन से वो सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। उन्होंने आवास स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर करते हुए शासन का आभार व्यक्त किया।