Home Blog जानें प्लेइंग इलेवन,बल्ले से बरसेंगे रन या गेंदबाज काटेंगे गदर,आज बेंगलुरु और...

जानें प्लेइंग इलेवन,बल्ले से बरसेंगे रन या गेंदबाज काटेंगे गदर,आज बेंगलुरु और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत,

0

Know the playing eleven, will the bat score runs or will the bowlers attack? Today there will be a clash between Bengaluru and Gujarat.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 52वां मैच शनिवार (4 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम RCB का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का 5वां मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

Ro No- 13047/52

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 4 मई को बेंगलुरु में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 2 प्रतिशत संभावना है।

स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 92 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है।
IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 88 मैच खेले हैं, जिसमें 40 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 1 ही मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी। ऐसे में वह इस बार भी अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगी।

एम चिदंबरम स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्‍लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां आखिरी मुकाबला आरसीबी और एसआरएच के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 549 रन बनाए थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर 287 रन बनाया था। जबकि उससे पहले 3 मैचों में 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ था। ऐसे में आज देखने वाली बात ये होगी कि आज बल्‍ले से रन बरसेंगे ये फिर गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। यहां रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इसलिएटॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

गुजरात टाइटंस टीम स्‍क्‍वॉड

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्‍तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here