Home Blog 35 नक्सलियों ने SP के सामने किया सरेंडर,दंतेवाड़ा में नक्सली संगठन को...

35 नक्सलियों ने SP के सामने किया सरेंडर,दंतेवाड़ा में नक्सली संगठन को लगा तगड़ा झटका, तीन इनामी माओवादी भी शामिल…

0

35 Naxalites surrendered before SP, Naxalite organization got a big blow in Dantewada, three rewarded Maoists also included…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय की मौजूदगी में सरेंडर किया।
दरअसल, जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत कुछ माह में भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है।

Ro No - 13028/44

नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ रहे। इसी के तहत 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये 5 मई को आत्मसमर्पण किये। 35 आत्मसमर्पित माओवादियों में से 25 माओवादियों को डीआरजी बल दन्तेवाड़ा, 6 माओवादियों को आरएफटी सीआरपीएफ एवं 4 माओवादियों को 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा के द्वारा आत्मसमर्पण कराने में विशेष योगदान रहा।

आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची

1.बामन करटाम पिता स्व0 सोमडू करटाम उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी ऐटेपाल पोनाड़पारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा। (जियाकोड़ता पंचायत मिलिषिया प्लाटून कमाण्डर 01 लाख )

2.कुमारी कुम्मे लेकाम पिता स्व. सुक्कु लेकाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। (हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस अध्यक्ष 01 लाख )

3.भीमा कुंजाम पिता कोसा कंुजाम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरनपुर बण्डीपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा। (अरनपुर पंचायत सीएनएम अध्यक्ष 01 लाख )

4.देवा उर्फ काटुम मुचाकी पिता स्व0 बोड़ा मुचाकी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत कृषि शाखा सदस्य –

5. जोगो बारसे पति मासो बारसे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकी पारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्य-

6.श्रीमती बुदी उर्फ बुधरी हपका पति सीनू उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्या –

7.कुमारी पायके मुचाकी पिता स्व0 हांदा मुचाकी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्या –

8.सन्तू उर्फ माडो वेट्टी पिता मंगू वेट्टी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत शिक्षा शाखा सदस्य –

9.मनकु उर्फ डेडा बारसा पिता स्व0 दषरू बारसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल छिन्दपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मलिषिया प्लाटून ‘‘ए‘‘ सेक्शन सदस्य –

10.फुलसिंह उर्फ झिटका मडकाम पिता स्व0 मोती राम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून ‘‘ए‘‘ सेक्षन सदस्य –

11.सुखराम उर्फ चिण्ड्रा कोरसा पिता स्व0 मासा उर्फ लख्खू कोरसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य –

12.बोटी उर्फ मारो मुचाकी पिता स्व0 कोसा मुचाकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सी सेक्षन कमाण्डर –

13.राजेष उर्फ राजेन्द्र मुचाकी पिता स्व. भीमा मुचाकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य –

14.मासू बारसा पिता स्व0 सोमडू बारसा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर हुर्रेपाल पंचायत शिक्षा शाखा सदस्य –

15 सुखराम उर्फ गुड़िया मुचाकी पिता जोगा मुचाकी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा मुचाकीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायतपंच कमेटी सदस्य –

16.सन्नू उर्फ मड्डा मड़काम पिता स्व0 मंगू मुचाकी उम्र लगभग 59 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत
कृषि शाखा –

17 राकेष उर्फ गुट्टा मड़काम पिता सन्नू उर्फ मड्डा मड़काम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य –

18 सुधरू ओयाम पिता स्व0 बुधू ओयाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत जनताना सरकार सदस्य –

19 रिषू उर्फ भैयरा पिता स्व0 हिंगा बारसा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य –

20 सुकारू उर्फ बुरका माड़वी पिता कोपा उर्फ हंुगा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी एटेपाल हपकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य –

21 छन्नू मड़काम पिता फागू मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य –

22 सन्तू उर्फ सुभाष अतरा पिता स्व0 गंगा अतरा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सी सेक्षन डिप्टी कमाण्डर –

23 चन्दू उर्फ सोमडू तेलाम पिता स्व0 बुगुर तेलाम उम्र लगभग 40 जाति मुरिया वर्ष निवासी एण्ड्रीपाल रेंगापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन डिप्टी कमाण्डर –

24 आजू उर्फ सरपंच माड़वी पिता सन्नू उर्फ गुटा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल माड़पारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन सदस्य –

25 भीमा उर्फ सन्नू मुचाकी पिता स्व0 सोमडू उर्फ सोमारू उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य –

26 कुम्मा उर्फ बोटी मुचाकी पिता स्व0 बोड़का मुचाकी उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोवाड़ा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया कंपनी सदस्य

27 फागु हपका पिता सुक्लू उर्फ गोहड़ी हपका उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी एटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून बी सेक्षन कमाण्डर

28 संतू ओयाम पिता स्व0 सूक्कू ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य

29 गुड्डू कड़ती पिता सूक्कू उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेच्चापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य

30 दशरू ओयाम पिता कमलू उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य

31 सोनू कड़ती पिता सुक्का कड़ती उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य

32 भगत ओयाम पिता सोमारू ओयाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य

33 रानू उर्फ गुटलू ओयाम पिता पण्डरू ओयाम उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर। बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य

34 लिंगा सोड़ी पिता स्व0 हिड़मा सोड़ी उम्र 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल मंझारपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा। जियाकोड़ता पंचायत मिलिषिया सदस्य

35.सुकड़ी मुचाकी पिता परदेषी मुचाकी उम्र 16 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल टक्कापारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़। जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्य

नक्सलियों को बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा

नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन मोड पर बस्तर में काम कर रही है. लगातार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस जमकर आत्मसमर्पण नीति का प्रचार-प्रसार नक्सलियों के आधारभूत इलाकों में कर रही है. साथ ही नक्सलियों के बड़े कैडर के मौजूदगी की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स कामयाब भी हो रही है. बीते 02 माह में नक्सलियों को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान मुठभेड़ में उठाना पड़ा है. लगभग 100 नक्सली कांकेर,बीजापुर, नारायणपुर के सरहदी इलाकों में मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराने सफलता हासिल की है. इन्ही सबके चलते नक्सलवाद से जुड़े छोटे कैडर के नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया के समक्ष 35 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. सभी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी, मलंगीर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी में नक्सलियों के संगठन में जुड़े हुए थे.

प्रोत्साहन राशि भी दी गई है

दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों में 25 नक्सलियों को DRG दंतेवाड़ा, 06 नक्सलियों को RFT सीआरपीएफ और 04 नक्सलियों को सीआरपीएफ 111 वी बटालियन दंतेवाड़ा के सहयोग से आत्मसमर्पण करवाया गया है, सरेंडर सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये छतीसगढ़ सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here