Home Blog करोड़ों का नुकसान,मौके पर मची अफरातफरी,बीएसएनएल के सर्किल स्टोर में लगी भीषण...

करोड़ों का नुकसान,मौके पर मची अफरातफरी,बीएसएनएल के सर्किल स्टोर में लगी भीषण आग, ,

0

Loss worth crores, chaos on the spot, massive fire in BSNL’s Circle Store,

झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीएसएनएल (BSNL) कैंपस में भीषण आग लग गयी है. जानकारी के अनुसार रांची के बीआईटी ओपी इलाके स्थित जुमार नदी के समक्ष रविवार की दोपहर बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर परिसर में में भीषण आग लग गयी. अगलगी से इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है और आग बुझाने के प्रयास जारी है.

Ro No - 13028/44

बताया जा रहा है कि रांची के बीआईटी ओपी इलाके स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर के बाहर लगी आग के दौरान जब तक कोई कुछ कर पाता या समझ पाता आग की लपटें स्टोर परिसर में फैल गई. स्टोर में रखे केबल, पाइप सहित अन्य समान में आग लगते ही आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके बाद आग पर काबू पाने को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास शुरू हुआ. लेकिन, आग काफी फैलने लगी. मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

लेकिन, लंबे इंतजार के बाद महज एक ही गाड़ी पहुंची. हालांकि काफी देर बाद फायर ब्रिगेड के 10 वाहन मौके पर पहुंचे. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. सर्किल के स्टोर की बाउंड्री वॉल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ा गया, ताकि दमकल की टीम को आग बुझाने में मदद मिल सके. मौके पर मौजूद बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल के इस ऑफिस में फाइबर ऑप्टिक, केबल, पाइप सहित अन्य समान रखे जाते थे. पूरे सर्किल के इक्यूपमेंट इस स्टोर में रहते थे. आग लगने से करोड़ों के समान जलकर खाक हो गए. बता दें, बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के धुएं का का गुबार 05 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था. जिसे देख पूरे शहर के लोग सकते में आ गए.

तेजी से आग फैलने से कुछ करने-समझने का मौका नहीं मिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर के बाहर अचानक आग की लपटे उठने लगी। तक कोई कुछ कर पाता या समझ पाता आग की लपटे स्टोर परिसर में फैल गई। वहीं स्टोर में रखे केबल, पाइप सहित अन्य समान में आग लगते ही आग ने भयावह रूप ले लिया। जिसके बाद आग पर काबू पाने को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास शुरू हुआ, लेकिन आग काफी फैलने लगी मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन लंबे इंतजार के बाद महज एक ही गाड़ी पहुंची और उसके काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की अन्य 04 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने को लेकर सर्किल के स्टोर की बाउंड्री वॉल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।

करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल परिसर में लगे एक केबल में आग लगने की वजह से आग की लपटे तेज हो गई। वहीं केबल में आग लगने के बाद बीएसएनएल परिसर में मौजूद झाड़ियों में भी आग तेजी से फैल गई और आग ने भयावह रूप लिया। बीएसएनएल में काम करने वाले कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार आग की भयावहता को देखकर करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here