Home छत्तीसगढ़ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा या गुणवत्तापूर्ण देखभाल के तहत् बालवाड़ी प्रशिक्षण...

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा या गुणवत्तापूर्ण देखभाल के तहत् बालवाड़ी प्रशिक्षण सम्पन्न

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा या गुणवत्तापूर्ण देखभाल के तहत SCERT और Unisef के दिशा निर्देशन में आज जिले में बालवाड़ी प्रशिक्षण मई माह 2024 डाइट में संपन्न कराया गया, जिसमें 82 बालवाड़ी से संबंधित शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान एनईपी 2020 में नया शैक्षणिक पाठ्यक्रम के लक्ष्य एवं बाल विकास के पांच आयामों को विभिन्न गतिविधियों खेल आधारित प्रश्न एवं आसपास परिवेश के उदाहरणों को लेकर विस्तार पूर्वक समझाया गया। हमारे आसपास की पाठन सामग्रियां, पुस्तकालय का उपयोग लेखन पूर्व कौशल गतिविधियों, ज्ञानेंद्रिय कौशलों को बढ़ावा देना, विभिन्न प्रकार की गतिविधि प्रदर्शन के माध्यम से समझाया गया। स्मरण शक्ति से संबंधित क्रियाएं भाषा एवं गणितीय विकास से संबंधित क्रियाएं, गतिविधियां सृजनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियां प्रदर्शन आदि के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी (Unisef) से जिला समन्वयक जगत मल्होत्रा एवं ECCE प्रभारी के द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के माध्यम से ग्रुप वाइज थीम आधारित एवं सर्किल टाइम, संज्ञानात्मक विकास गतिविधि, आउटडोर गतिविधि, भाषाई विकास गतिविधि का मंच प्रदर्शन किया गया।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में डाइट अकादमिक सदस्यों एवं प्रभारी प्राचार्य सरिता दुब्बा का विशेष मार्गदर्शन रहा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here