Home Blog छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने,मुश्किल है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ रजिस्ट्रेशन का 10वां...

छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने,मुश्किल है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ रजिस्ट्रेशन का 10वां सवाल,, खेलों में रखते हैं रूचि तो दे पाएंगे जवाब

0

The sweat of the good will be missed, it is difficult to answer the 10th question of ‘Who will become a millionaire’ registration, if you are interested in sports then you will be able to answer.

टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. शो में बहुत से कंटेस्टेंट आते हैं और करोड़पति बनकर जाते हैं, वहीं बहुत से लोगों का करोड़पति बनने का यह सपना अधूरा भी रह जाता है. अब केबीसी 16 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. इस शो के मेकर्स ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेकर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें सवाल पूछा गया है.

Ro No - 13028/44

जारी है केबीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

केबीसी 16 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है और इसमें तकरीबन नौ सवाल पूछे जा चुके हैं और अब बारी है 10वें सवाल की. रजिस्ट्रेशन का 10वां सवाल खेल जगत की दुनिया से जुड़ा हुआ है. अगर आप भी खेलों में रुचि रखते हैं तो चलिए इस सवाल का जवाब दीजिए और हो सकता है, आपको भी केबीसी की हॉट सीट पर आने का मौका मिल जाए. चलिए जानते हैं कि क्या है 10वां सवाल.

क्या है सवाल?

सवाल: रुद्राक्ष पाटिल, तिलोत्तमा सेन और अखिल श्योराण नामक भारतियों खिलाड़ियों ने किस खेल में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है?

ऑप्शन्स: A: निशानेबाजी
B: मुक्केबाजी
C: कुश्ती
D: तीरंदाजी
इस सवाल का सही जवाब है A निशानेबाजी.

कैसे भेजें सही जवाब

बता दें कि केबीसी के इन सवालों के सही जवाब व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए दे सकते हैं. व्हाट्सएप के जरिए आप 8591975331 नंबर पर KBC लिखकर भेजें और इसके बाद आप सही जवाब दे पाएंगे.
इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज बॉक्स में आपको KBC अपना जवाब (A/B/C/D) टाइप करना होगा इसके बाद जेंडर (M/F/O) लिखना होगा. इसको आप 5667711 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा आप सोनी लिव पर भी जवाब लिखकर दे सकते हैं.

खेलों से जुड़ा है 10वां सवाल

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का 10वां सवाल खेलों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर आप भी खेलों में रूचि रखते हैं, तो बड़ी आसानी से इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। बता दें कि 26 अप्रैल से इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर रोज इसके मेकर्स एक नए सवाल के साथ हाजिर होते हैं। अब इसका 10वां सवाल भी उन्होंने जारी कर दिया है।

केबीसी 16′ रजिस्ट्रेशन से आया ये सवाल

‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने न जाने कितने लोगों को मालामाल किया है। वर्षों से इस शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन अब 16वें सीजन को लेकर हाजिर होने वाले हैं। 26 अप्रैल से ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर रोज एक नए सवाल के साथ हाजिर हो रहे बिग बी ने अब अपने दर्शकों से 9वां क्वेश्चन पूछा है।

ये रहा ‘केबीसी 16’ रजिस्ट्रेशन का 9वां सवाल

इनमें से किस संगीत महारथी ने 2014 में जीते तीन ग्रैमी अवॉर्ड?

A:- उस्ताद जाकिर हुसैन
B:- उस्ताद अमजद अली खान
C:- पंडित हरिप्रसाद चौरसिया
D:- उस्ताद राशिद खान

इसका जवाब आपको आज यानी 6 मई की रात 9 बजे तक देना है।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

‘केबीसी 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से किया जा सकता है। पहला ये कि आप व्हॉट्सऐप पर 8591975331 नंबर पर KBC लिख कर भेज दीजिए। इसके बाद कुछ प्रकिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद आपसे हर दिन रजिस्ट्रेशन का सवाल इसी प्लेटफॉर्म पर पूछा जाएगा।
दूसरा तरीका है एसएमएस करने का। आप 5667711 नंबर पर KBC लिखकर, इसके बाद स्पेस देकर अपना जवाब टाइप कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here