Know the complete details including price band, IPO of this startup is coming next week. The company invested by Virat and Anushka is bringing IPO.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Ltd) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। गो डिजिट आईपीओ से 2,615 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इसके लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर किया गया है। गो डिजिट में कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप ने भी पैसे लगाए हैं।
कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?
गो डिजिट ने बताया कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 14 अप्रैल को खुलेगी। वहीं, आम निवेशक 15 से 17 मई के बीच आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे।
गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OPS) के जरिए प्रमोटर गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज 5.47 करोड़ और और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
इससे अपर प्राइस बैंड यानी 272 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आईपीओ का साइज 2,615 करोड़ रुपये हो जाएगा। फिलहाल, गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की कंपनी में 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है।
विराट-अनुष्का भी निवेशक
गो डिजिट में क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी निवेश कर रखा है। ये दोनों आईपीओ के दौरान कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। आईपीओ साइज का करीब 75 प्रतिशत क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स, 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स और बाकी 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
लॉट साइज 55 शेयरों का है। मतलब कि रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 55 शेयर खरीदने होंगे और इसके बाद वे 55 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं। अगर लोअर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें, तो एक लॉट का दम 14,190 रुपये और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 14,960 रुपये होगा।
गो डिजिट पर लगा था जुर्माना
गो डिजिट की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। पुणे स्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी कार, ट्रैवल, मोबाइल और ज्वेलरी इंश्योरेंस कवर देती है। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने 4 मई को गो डिजिट पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। कंपनी ने compulsorily convertible preference shares (CCPS) के कन्वर्जन रेशियो के बदलाव की जानकारी नहीं दी थी।
IPO की जानकारी
निवेश की तारीख: 15 मई से 17 मई
लॉट साइज: 55 शेयर
प्राइस बैंड: 258-272 रुपये
इश्यू साइज: 1,250 करोड़ रुपये
क्या करेगी पैसों का?
कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने सॉल्वेंसी रेश्यो को बेहतर करने पर करेगी. कंपनी इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश करेगी.
ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) में शामिल हैं.
कंपनी का बिजनेस?
जैसा कि नाम से समझ आता है, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है. मोटर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और दूसरे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचकर कंपनी पैसा कमाती है.
इंश्योरर कंपनी ने कुल 74 एक्टिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 31 दिसंबर 2023 तक दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में बिजनेस फैला हुआ है. कंपनी के पास कुल 61,972 डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर्स हैं.
कंपनी अपनी वेबसाइट और वेब एग्रीगेटर्स के जरिए कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है.
बड़े रिस्क
कंपनी के स्टेटमेंट्स पर नजर डालें तो उसको घाटा हुआ है और निकट भविष्य में मुनाफे का अनुमान नहीं है
कंपनी का घाटा रिजर्व भविष्य में आने वाले क्लेम पर आधारित है. अगर भविष्य में क्लेम बढ़ते हैं, तो लॉस रिजर्व में बढ़ोतरी होगी
किसी प्राकृतिक आपदा की सूरत में कंपनी को कस्टमर्स से मिलने वाला लायबिलिटी का दबाव बढ़ सकता है
कंपनी की देनदारियों से जुड़ी कानूनी कार्यवाही भी चल रही है
इक्विटी मार्केट में ब्याज दरों में बदलाव इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर डाल सकते हैं. कंपनी का बिजनेस भी इससे प्रभावित हो सकता है
क्या है प्राइस बैंड
कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये तय किया है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ का में आप आगामी 15 मई से बोली लगा सकते हैं। इसके लिए बोली आगामी शुक्रवार, 17 मई को बंद होगी। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट 14 मई को होने वाला है।
कितनी राशि जुटाई जाएगी
इस इश्यू के जरिए कुल 2,615 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। इसमें से 1,125 करोड़ रुपये का ताज़ा इश्यू और प्रमोटरों और दूसरी बिक्री शेयरधारकों द्वारा 54,766,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जानी है। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।