Home Blog एक मजदूर की मौत, तीन घायल, महराजगंज में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे...

एक मजदूर की मौत, तीन घायल, महराजगंज में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से बुलडोजर से मलबा हटाकर निकाला गया शव,

0

One laborer died, three injured, major accident in Maharajganj: body taken out by removing debris with bulldozer due to collapse of brick kiln wall,

महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के कमहरिया खुर्द में स्थित ईंट-भट्ठे की दीवार शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे गिर गई। जिससे मलबे में दबने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन श्रमिक घायल हो गए हैं। सभी मजदूर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना के खभराभार के करनवहवा टोला के निवासी हैं।
कमहरिया खुर्द गांव में स्थित आर रउफ ईंट-भट्ठे में पकाए गए ईंटों को निकालने के काम में करीब 18 से अधिक मजदूर जुटे थे। अचानक ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने लगी। यह देखकर काम कर रहे मजदूर जवाहर ने शोर मचाया व दूसरे मजदूरों को भागने के लिए कहा।

Ro No - 13028/44

इसी बीच ईंटों की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसमें अशोक साहनी की दबकर मृत्यु हो गई। जबकि रामसुमेर,जवाहर सहित तीन मजदूर घायल गए। घटना के तीन घंटे बाद बुलडोजर से मलबा हटाने के बाद शव मिला।
घटना की सूचना पाकर श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के स्वजन व घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

दीवार गिरने से एक की मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के कमहरिया खुर्द गांव स्थित आर रउफ ईंट-भट्ठे में करीब 18 मजदूर पकाए गए ईंटों को निकाल रहे थे. इस दौरान भट्ठे की दीवार अचानक गिरने लगी. जिसे देखकर काम कर रहे एक मजदूर ने शोर मचाकर भागने को कहा. इस दौरान ईंटों की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई. जिसमें एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन घंटे के बाद मलवे से निकाला गया शव

वहीं घटना के करीब तीन घंटे बाद बुल्डोजर से मलबे से शव को बाहर निकाला गया. वहीं घटना के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here