Wrote in the suicide note, if asked for Rs. 15, threatened to kill… Troubled by the threat from the accused related to Mahadev Satta App, the businessman committed suicide.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में महादेव सट्टा केस से जुड़े व्यक्ति की धमकी से परेशान कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने महादेव सट्टा का काम करने वाले युवक को 15 लाख उधार देने की बात लिखी है। साथ ही आगे लिखा कि जब उससे जब पैसे मांगे गए तो वो पैसे देने के बदले उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
दरअसल, ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। राजातालाब क्षेत्र का है। मृतक कारोबारी संदीप बग्गा शंकर नगर के सेक्टर-2 का रहने वाला है। संदीप अपने भाई के साथ पुरानी गाड़ी बेचने और खरीदने का काम करता था। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजनों ने राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रविवार 12 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में आत्महत्या की वजह नितेश मित्तल उर्फ गुप्ता नाम के व्यक्ति को बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि कुछ समय पहले 15 लाख नितेश मित्तल को दिए थे। नितेश महादेव सट्टा एप से जुड़ा है और उसका लंबा चौड़ा काम देखता है। उधारी की रकम जब संदीप ने नितेश से मांगी तो वो टाल-मटोल कर घुमाने लगा और नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इधर, संदीप के फोन में अलग अलग नंबरों से फोन आने लगे और जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इस बात से संदीप काफी परेशान रहने लगा। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया।
घटना के संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर में एनपीजी न्यूज़ से चर्चा में बताया कि मृतक के पास मिले नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। नितेश मित्तल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही मामले में जांच जारी है।
पुलिस ने नहीं लिया बयान
परिजनों के मुताबिक कीटनाशक पीने की सूचना अस्पताल में भर्ती के दौरान डीडी नगर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मृत्यु पूर्व कथन नहीं लिया। डीडी नगर पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना देना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। मौत होने के बाद रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की।
यह है सुसाइड नोट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, मैं संदीप बग्गा, नितेश मित्तल-गुप्ता जिसका की महादेव बुक ऐप और लोटस बुक एंव रेड्डी ऐप का लंबा चौड़ा कारोबार है। उसने मुझसे 15-15 लाख आईडी देने के नाम पर लिए और बाद में टालमटोल करने लगा। जब मैने आईडी मांगी तो अलग-अलग नंबर से जान से मारने की धमकी देने लगा। इसलिए मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हूं कृपया इसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाय…संदीप