Home छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में आखिर क्यों आदिवासियों की मौतें हो रही है ?...

भाजपा सरकार में आखिर क्यों आदिवासियों की मौतें हो रही है ? – विक्रम मंडावी

0

 

विधायक विक्रम मंडावी बोगड़ा गांव के ग्रामीणों से मिले, बम की चपेट में आने से हुए दो मासूम आदिवासी बच्चों की मौत की ली विस्तृत जानकारी

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – मंगलवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार बस्तर में खासकर बीजापुर जिले में किसी न किसी गरीब और निर्दोष आदिवासी की मौत हो रही है। चाहे मुतवेंडी गांव में 06 माह की मासूम बच्ची को गोली लगने से हुई मौत हो, चाहे गंगालूर क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला की मौत हो या फिर एक दिन पूर्व इंद्रावती नदी के पार गांव बोगड़ा में बम फटने की वजह से 02 मासूम बच्चों की मौत हो जिले में लगातार क्रॉस फायरिंग, फर्जी मूठभेड़ और प्रेशर बम में मौत होना और घायल होना आम बात हो गई है। विधायक विक्रम मंडावी ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी और लफरवाही का खामियाजा जिले के निर्दोष और गरीब आदिवासियों को उठाना पड़ रहा है भाजपा सरकार की नाकामी के कारण बीजापुर ज़िले में लगातार नक्सली घटनाएँ बढ़ रही और आम आदिवासियों की मौतें हो रही है। भाजपा सरकार आम आदिवासियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल हो गई है। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी घटनाओं की ज़िम्मेदारी ले और जिले में लगातार हो रही आदिवासियों की मौतों को तत्काल बंद कराये। भाजपा सरकार में आख़िर क्यों आम आदिवासियों की मौतें हो रही है ? इसकी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराये जाने की भी मांग विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार से की है। वही विधायक विक्रम मंडावी ने मंगलवार को इंद्रावती नदी पार गांव बोगड़ा में बम फटने की घटना में दो आदिवासियों बच्चों की हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और परिवारजनों को ढाढ़स बांधा साथ ही बोगड़ा गांव के ग्रामीणों से चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here