मस्तूरी। मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर मोहतरा चौक में संचालित जनता ढाबा संचालक के घर की आलमारी से 3 लाख नगद सहित 6.50 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों ने एक रिश्तेदार पर ही चोरी का संदेह जताया जा रहा है जो घटना के बाद से ही गायब है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र खांडेकर मस्तूरी के मोहतरा चौक में नेशनल हाईवे 49 पर ढाबे का संचालन करता है, जहा ढाबा में ही पूरा परिवार रहता है, जहाँ 18.05.2024 की दोपहर जब प्रार्थी की माँ सरोखन बाई शादी में जाने अपने गहने निकालने आलमारी खोली तो देखा उसमें रखे गहने हार,मंगल सूत्र,झुमका एवं अन्य जेवरात किमती करीबन तीन लाख पचास हजार रूपये तथा जमीन बिक्री का रकम 300000 कुल 650000 रूपये आलमारी में नही था। जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी हुई सभी सन्न रह गए और एक दूसरे से पूछने लगे कि किसी ने घटना होते कुछ देखा है क्या लेकिन कुछ पता नही चला, लेकिन उन्होंने यह देखा कि उनका रिश्तेदार देव सिंह दिनकर 2 बजे से गायब है, जो पिछले 8 महीने से ढाबे में ही रहकर काम करता था और प्रार्थी के पिता का देखभाल करता था। मामले में प्रार्थी ने इस चोरी के पीछे उसी पर संदेह जताया है, जिसकी तलाश भी की है लेकिन वह फरार है। मामले पुलिस ने देव सिंह दिनकर ऊर्फ घोमो के खिलाफ धारा 380-IPC, 454-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।