Home Blog Ebrahim Raisi Death News: हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम...

Ebrahim Raisi Death News: हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विदेश मंत्री की भी गई जान पीएम मोदी और जयशंकर भी स्तब्ध,

0

Ebrahim Raisi Death News: Iran’s President Ebrahim Raisi’s Foreign Minister also died in helicopter crash, PM Modi and Jaishankar also shocked,

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे में उनके साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों की भी जान चली गई है। ईरानी मीडिया ने यह दावा किया है कि रविवार को अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, लेकिन कोई जीवित नहीं मिला।
ईरानी रेड क्रिसेंट के चीफ ने बताया कि रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल और हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंच गई है। प्राप्त वीडियो में हेलीकॉप्टर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य समाचार एजेंसी IRINN और सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर न्यूज ने भी पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल पर कोई भी जीवित नहीं मिला।
यह हादसा तब हुआ जब राष्ट्रपति रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। घटना तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान की सीमा के पास जुल्फा शहर के निकट हुई।
हादसे से कुछ समय पहले, ईरान ने इजरायल पर एक बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया था और यूरेनियम संवर्धन का स्तर हथियार बनाने के करीब पहुंच गया था। रईसी अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे।

Ro No - 13028/44

ब्राहिम रईसी रईसी का जीवन परिचय

63 वर्षीय इब्राहिम रईसी एक कट्टरपंथी नेता थे, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी माना जाता था। रईसी ने 2021 में ईरान का राष्ट्रपति चुनाव जीता था और कुछ विश्लेषकों का मानना था कि वह खामेनेई के बाद उनकी जगह ले सकते थे। इस दुर्घटना से ईरान के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन की संभावना है, क्योंकि रईसी और विदेश मंत्री दोनों ही देश की महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत थे।

‘तेहरान का कसाई’

इजरायल के एक बड़े अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने लिखा है कि ‘राष्ट्रपति बनने से पहले, रईसी ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के अधीन न्यायपालिका के अंदर विभिन्न पदों पर काम किया. एक अभियोजक के रूप में, और 1988 में ईरान-इराक युद्ध के अंत में, वो उस समिति का हिस्सा थे जिसने हजारों राजनीतिक कैदियों को मौत की सजा सुनाई. हजारों की संख्या में लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद उन्हें “तेहरान (ईरान की राजधानी) का कसाई” कहा गया.’
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के एक अन्य लेख में कहा गया है कि दो वरिष्ठ ईरानी

अधिकारियों की मौत ऐसे समय में एक नाटकीय घटनाक्रम है जब क्षेत्र में कई संघर्ष एक साथ चल रहे हैं. लेकिन इस घटना से क्षेत्र की लड़ाइयों पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि विदेश नीति और युद्ध पर निर्णय ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई करते हैं.
लेख में कहा गया कि ईरानी सत्ता बार-बार लग रहे झटकों से कमजोर नजर आ रही है. लेख में कहा गया, ‘तेहरान महीनों से कमजोर नजर आ रहा है. 3 जनवरी को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ईरान के एलिट कुद्स फोर्स के मुखिया रहे जनरल कासिम सोलेमानी की कब्र के पास कम से कम 84 लोगों को बम से उड़ा दिया. ये लोग अमेरिकी ड्रोन से मारे गए सोलेमानी की चौथी पुण्यतिथि मनाने के लिए जमा हुए थे. पिछले महीने ही सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अद्ल ने 11 ईरानी पुलिस अफसरों की हत्या कर दी थी.’

‘द जेरुसलम पोस्ट’ ने क्या कहा?

इजरायल के एक और अखबार ‘द जेरुसलम पोस्ट’ ने एक विश्लेषात्मक लेख छापा है जिसमें कहा है कि रईसी की मौत से ईरान की घरेलू राजनीति पर असर देखने को मिलेगा लेकिन सत्ता नहीं बदलेगी.
लेख में लिखा गया, ‘रईसी की मौत से इजरायल के साथ ईरान की दुश्मनी पर कोई असर नहीं होगा और न ही ईरान हमास और हिज्बुल्लाह जैसे समूहों को समर्थन देना छोड़ेगा जो फिलहाल इजरायल के साथ युद्ध लड़ रहे हैं. रईसी की मौत से ईरान के परमाणु बम बनाने की योजना पर भी कोई असर नहीं होगा.’

‘रईसी को ईश्वर ने सजा दी है’

जेरुसलम पोस्ट के ही एक अन्य लेख में लिखा गया कि, ‘रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान में कोहरे की स्थिति में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन “हार्ड लैंडिंग” की खबर के बाद, इजरायल के कई यहूदी धर्मगुरुओं ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की है. उनका कहना है कि ये सब ईश्वर ने किया है.’
धर्मगुरु मीर अबुतबुल ने रईसी को ‘तेहरान का जल्लाद’ कहते हुए अपने एक फेसबुक पोस्ट में उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. अपनी पोस्ट में अबुतबुल लिखते हैं, ‘वो यहूदियों को सूली पर लटकाना चाहता था, इसलिए ईश्वर ने एक हेलिकॉप्टर क्रैश में उसके और इजरायल से नफरत करने वाले उसके सभी साथियों को सजा दी.’ अबुतबुल ने लिखा कि यह रईसी को ईश्वर का दंड है.

मोदी ने रईसी की मौत पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा दुखी और स्तब्ध हूं। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

मैं तो इस खबर से स्तब्ध हूं- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर सुनकर गहरा आघात हुआ। जनवरी 2024 में हुई हमारी आखिरी मुलाकात सहित उनके साथ हुई कई बैठकों को याद करता हूं। उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here