Home छत्तीसगढ़ वन क्रीड़ा परिसर नंदेली में २१ दिवसीय ग्रीष्मकालीन युवा खेल प्रशिक्षण शिविर...

वन क्रीड़ा परिसर नंदेली में २१ दिवसीय ग्रीष्मकालीन युवा खेल प्रशिक्षण शिविर का आगाज

0

 

खेल के माध्यम से आप अपनी शरीर को स्वस्थ और मन को मस्त रख सकते हैं.. के एस पैकरा, एस डी एम

Ro No - 13028/44

आज के दौर में न जीतना ज़रूरी और न ही हारना ज़रूरी हैं पर खेल है लाजवाब, इसे बस खेलना ज़रूरी है … अधिवक्ता चितरंजय पटेल

 

सक्ती। खेल के माध्यम से आप अपनी शरीर को स्वस्थ और मन को मस्त रख सकते हैं इसलिए जीवन में खेल अवश्य खेलें यह उद्गार अनुविभागीय दंडाधिकारी सक्ती के एस पैकरा ने आज
वन क्रीड़ा परिसर, नंदेली भांठा सक्ती में 20 मई से 10 जून तक आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त करते हुए आयोजन के सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवम् युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में जिला खेल संघ के प्रमुख विधिक सलाहकार एवम उच्च न्यालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि आज के दौर में न जीतना ज़रूरी और न ही हारना ज़रूरी हैं पर खेल है लाजवाब, इसे बस खेलना ज़रूरी हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब हम किसी कार्य को आम लोगों के हित में करते हैं तो वह कार्य सिर्फ काम न रह कर अभियान बन जाता है और निश्चित रूप से खेल एवम् युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर बच्चों के लिए सफल अभियान साबित होगा जहां सभी खेल संघ और विभाग के अधिकारी मिलकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का इतिहास रचेंगे।
अयोजन की शुरुवात मंचासीन अभ्यागत के एस पैकरा, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, पत्रकार द्वय रामनरेश यादव, योम लहरे, खेल संघ के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, दादू केंवट आदि के स्वागत एवम उद्बोधन के साथ हुआ।
पश्चात अतिथियों ने ध्वज दिखाकर बालकों एवम् बालिकाओं के दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया तो वहीं प्रथम दिवस पर जिला कराटे संघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
गौर तलब है कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल एवम् युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित यह २१ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह 6 से 8 व शाम 5 से 7 बजे तक चलेगा। प्रमुख आयोजक एवम् खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी हरी पटेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर मे ओलंपिक में शामिल खेल को प्राथमिकता देते हुए फुटबॉल, खो-खो, योगा, क्रिकेट और कराते को शामिल किया गया है तथा सक्ती जिले के सभी युवा इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकते हैं।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन नरहरी गोपाल, सुरेश जायसवाल, देवाशीश बैनर्जी ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन हरी पटेल ने किया तथा आयोजन को सफल बनाने में जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज, चंद्रशेखर तिवारी के साथ अलग अलग खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ बच्चों की गरिमामय सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here