Home छत्तीसगढ़ बारिश ने घरों के उड़ायें छत, महुआ सहित घरेलू सामान भीगकर हुआ...

बारिश ने घरों के उड़ायें छत, महुआ सहित घरेलू सामान भीगकर हुआ खराब

0

 

RO NO - 12784/140

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में मौसम ने बदला करवट 2 दिन पहले हुए बारिश बाद उमस से लोग थे परेशान वही दोपहर के बाद एक खबर निकल कर आया गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत रेड्डी ग्राम पंचायत में हुए बारिश ने मचाई तबाही। क्षेत्र के ग्रामीण संतोष से संपर्क करने पर उन्होंने कराया, पीड़ित परिवार के सदस्य दिनेश पेरमा कोटारपारा ने कहा कि आज दोपहर 4:30 बजे के बाद हमारे क्षेत्र में तेज हवाओं और बारिश हुई थी जिसे छत में लगाए पूरे सीट को उड़ा डाला जिससे सीट पूरी तरह टूट गया है। वही सूखा महुआ हम लोगों ने रखा था वह पूरी तरह भीग गया घर पर बिजली से चलने वाले उपकरण फ्रीज वा अन्य रखा वह भी पूरी तरह भी भीगा साथ में घरेलू सामान का नुकसान हुआ। वहीं कुछ लोगे के मकान कोटारपारा , नयापारा , मंचलपारा में गिर गए हैं. पूरी तरह वहीं कुछ जगह पेड़ उखड़ कर गिरे तो कुछ पेड़ों के ढाल गिर गए हैं बड़ी नुकसान की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here