नारायणपुर- जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा बालक क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बौद्धिक और शारीरिक दृष्टी से बच्चों के लिए महत्त्वपूर्ण है। शिविर का आयोजन 20 मई से 09 जून 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सब जूनियर वर्ग (14 वर्ष तक), जूनियर वर्ग (17 वर्ष तक) के बालक बालिका समूह के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हालीवाल, कबड्डी, खो-खो, मल्लखम्ब, ताईक्वांडो, किकबॉक्सिंग, बैडमिंटन, टैबल टेनिस, क्रिकेट, स्केटिंग एवं योगा का प्रशिक्षण जिले के खेल संघों एवं विभिन्न संस्थाओं के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रदाय कराया जावेगा। जिला मुख्यालय के क्रीडा परिसर मैदान में एथलेटिक्स, फुटबाल वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिटन, टेबल टेनिस एवं योगा का प्रशिक्षण, खेलो इंडियों लघु केन्द्र में मल्लखंब का प्रशिक्षण, हेलीपेड परेड ग्राउण्ड में स्केटिंग का प्रशिक्षण, किकेट प्रशिक्षण केन्द्र में क्रिकेट का प्रशिक्षण तथा विश्वदीप्ती स्कूल में ताईक्वांडो, किकबॉक्सिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु खेल सामग्री एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। खेल के आयोजन हेतु सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रामसाय वड्डे, सहायक प्रभारी श्री सुरेश कुमार कुमेटी को नियुक्त किया गया है, जिनका संपर्क नंबर 9406336061 और 7587210411 है, जिनसे संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग और क्रीडा परिसर, नारायणपुर से संपर्क कर पंजीयन फार्म भरकर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं। शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम अभयजीत सिंह मण्डावी, नायब तहसीलदार हरी प्रसाद भोय सहित खेल अधिकारी एवं प्रशिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नारायण प्रसाद साहू ने किया।