Home छत्तीसगढ़ समर कैंप में शिक्षक निखार रहे विद्यार्थियों की प्रतिभा,बनवा रहे विज्ञान,गणित के...

समर कैंप में शिक्षक निखार रहे विद्यार्थियों की प्रतिभा,बनवा रहे विज्ञान,गणित के आसान मॉडल

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

मुंगेली – लोरमी -/- समर कैंप अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक अभिरुचि से समर कैंप को बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरसल के शिक्षकों और पालकों ने गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए छात्र छात्राओं के हित में अनेक गुणात्मक गतिविधियां कराते हुए विज्ञान,गणित,अंग्रेजी और विविध विषयों पर आधारित मॉडल बनवाए,जिज्ञासाओं का समाधान किया,नई रुचिकर बातों का समावेश किया है पालकों का विशेष सहयोग मिला। शिक्षकों ने भरी गर्मियों के मध्य बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन किया और उनके अभ्यास को नई दिशा प्रदान किया। गीत,कहानी,चुटकुलों,कविताओं ने सरल बना दिया। वरिष्ठ शिक्षक राकेश पांडे, उमाशंकर राजपूत,प्रभारी प्रधानपाठक शिक्षक राजकुमार कश्यप,पुष्पा चतुर्वेदी सहित छात्रों की उपस्थिति सराहनीय पहल था।इस अवसर पर गंगोत्री कश्यप फैमिली ट्री,साक्षी साहू जल चक्र,विनोद कश्यप चन्द्रयान-3,अनिल अंनत गांव का दृश्य,डुमेश कश्यप स्वच्छ भारत मिशन एवं तेजेश्वर कश्यप डिजिटल इंडिया का मॉडल प्रस्तुत किया जिसकी ग्रामवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। विकासखंड लोरमी के शिक्षा अधिकारी डी.एस राजपूत,संकुल समन्वयक रामकुमार साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विश्वनाथ योगी व अन्य विषय विशेषज्ञों के सलाह से शिक्षकों ने बच्चों के अंतर निहित गुण के विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। निश्चित रूप से आने वाले सत्र में इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा और बच्चों के नि:संकोच पढ़ाई नवीन पाठ्यक्रम में नई सोच के साथ आगे बढ़ने का मन और साथ ही साथ अपने अंदर के अनेक सद्गुणों के विकास में यह समर कैंप उपयोगी साबित होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here