Home Blog हिमाचल के वनों में आग का तांडव शिमला में रेलवे ट्रैक तक...

हिमाचल के वनों में आग का तांडव शिमला में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग, – Fire In Shimla

0

The fire in the forests of Himachal Pradesh has reached the railway track in Shimla, – Fire In Shimla

शिमला. हिमाचल प्रदेश में जंगल की आग में लाखों बेजुबान जानवरों की मौत हो गई है. प्रदेश के शिमला, मंडी, बिलासपुर और सोलन जिले में चिड़ के जंगल लगातार जल रहे हैं. वन विभाग कुछ इलाकों में आग बुझाने में लगा है, लेकिन लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन और शिमला में जंगल   की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई और यहां पर कालका-शिमला रेललाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. गुरुवार को शिमला में जंगल की आग के चलते समहिल और तारादेवी के पास ट्रेनें रोकनी पड़ी.

Ro No - 13028/44

जानकारी के अनुसार, शिमला के आसपास के जंगल बीते तीन दिन से जल रहे हैं. यहां पर आग रिहाशयी इलाकों की तरफ पहुंची है. गुरुवार को शिमला के साथ लगते तारा देवी और समरहिल के जंगलों में आग लगी और इस कारण शिमला-कालका रेल ट्रैक पर चलने वाली सारी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई. कुछ ट्रेन जहां तारा देवी स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं, कुछ नीचे ही रोक दी गई हैं. कालका शिमला रेल लाइन के पास भी आग पहुंचने से परेशानी पेश आई है.
शिमला के तारा देवी स्टेशन पर ट्रेन रोकने से यात्रियों को खासी दिक्कत हुई. उधर, शिमला रेलवे स्टेशन पर भी कालका जाने वाली ट्रेनों को रोका गया. आग को बुझाने के लिए कर्मचारी जुटे रहे, लेकिन कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. बता दें कि टूरिस्ट सीजन के चलते शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से पैक होकर आ रही हैं.

बिलासपुर में एम्स के पास आग

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एम्स अस्पताल के पास जंगलों में भी आग लगी है. यहां पर बंदलाधार में सारा जंगल राख हो गया है. इसी तरह, सोलन के कसौली सहित मंडी में भी चिड़ के जंगल धू धू कर जल रहे हैं. मंडी के कोटली के तुंगल इलाके में आग से जनजीवन पर असर पड़ा है. लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है. हिमाचल प्रदेश में बीते 75 दिनों में जंगलों में आग के 1080 मामले सामने आए हैं. रोजाना 50 के करीब मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. वन विभाग के पास मैनपावर कम है. ग्रामीण इलाकों में लोग कुछ हद तक मदद कर रहे हैं. लेकिन सभी के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं.

बेबस और लाचार वन विभाग

हिमाचल प्रदेश वन विभाग के एडिशनल प्रिसिंपल चीफ कन्जर्वेटर पीके राणा ने बताया कि गर्मी के सीजन से पहले विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए 900 मीटिंग की थी. कई इलाकों में लोग भी मदद के लिए आ रहे हैं. मुख्य सचिव ने भी आपदा प्रबंधन और अलग अलग विभागों से मीटिंग की है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में ड्राई स्पेल के चलते भी आग ज्यादा भड़क रही है. हालांकि, वन विभाग के पास आग बुझाने के लिए संसाधन नहीं है.

वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है शिमला-कालका रेलवे ट्रैक

बता दें कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल है. यह रेलमार्ग उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन के तहत आता है. साल 2008 में यूनेस्को ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया था. गर्मियों के दिनों में काफी सैलानी इसी रेलवे ट्रैक से शिमला घूमने पहुंचते हैं. इस रेलवे ट्रैक पर 103 टनल हैं.

इस साल 1033 आगजनी के मामले आए सामने

वन विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 600 लोगों के खिलाफ पूरे प्रदेश में जंगलों में आग लगाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं, 38 एफआईआर दर्ज हुई हैं. प्रदेश में अब तक 1033 आग लगने के मामले सामने आए हैं. बीते 15 से 20 दिनों के अन्दर 31 जगहों में आग लगी है.

बारिश ना होने से लग रही आग

बीते साल गर्मियों के मौसम में बारिश ज्यादा हुई थी जिस वजह से प्रदेश में आग लगने की घटनाएं कम सामने आई थीं. वहीं, इस साल गर्मियों के मौसम में बारिश नहीं हो रही है जिस वजह से आग लगने के मामले ज्यादा आ रहे हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here