Pandit Pradeep Mishra: Keep 2 children with you and send the other two to protect the country, will give birth to 4 children Hindu story teller Pradeep Mishra also gave a statement on love jihad…
रायपुर। देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भारत सहित दुनिया के सभी हिंदुओं को 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। प्रदीप मिश्रा यहां रायपुर की सीमा से लगे अम्लेश्वर (दुर्ग) में शिव महापुराण कथा चल रही है। कथा 27 मई से शुरू हुई है जो कल (2 जून) तक चलेगी। पंडित मिश्रा की कथा में रोज लाखो लोग पहुंच रहे हैं।
पंडित मिश्रा ने आज यहां प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान लव मैरिज, देशभर में बंद मंदिरों और हिंदुत्व पर उन्होंने खुलकर बात की। पंडित मिश्रा ने हिंदुओं से 4-4 बच्चे पैदा करने की अपील की। कहा कि हर हिंदु 4 बच्चे पैदा करे, उनमें से 2 अपने पास रखे, एक को राष्ट्र सेवा और एक को हिंदुत्व के लिए समपर्तित कर दें।
लव मैरिज को लेकर कथावाचक पंडित मिश्रा ने कहा कि लड़कियों को लव मैरिज नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बेटियों से लव मैरिज के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आप स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सहित अन्य स्थानों पर जाएंगी, वहां 100 लड़के मिलेंगे, लेकिन उनके साथ आप 100 साल जिंदगी नहीं जी सकतीं। लेकिन पापा जिसे ढूंढकर लाएंगे उस लड़के के साथ आप 100 साल जी सकती हैं।उन्होंने अरेंज मैरिज करने की सलाह देते हुए कहा कि विरोज लव मैरिज का नहीं लव जिहाद का है।
अज्ञानता बढ़ा रहा अपराध
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अज्ञानता की वजह से अपराध होते हैं। समझदार व्यक्ति कभी अपराध के दलदल में नहीं फंसता। जब व्यक्ति अपने विवेक से नहीं, दूसरों के कहे अनुसार कार्य करता है तो वह गलत भी करने लगता है। अपनी बुद्धि का उपयोग करें। अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं, संस्कारित करें तो वह अपराध नहीं करेगा।
पर्यावरण बचाने प्रयास करें
पंडित मिश्रा ने भीषण गर्मी पर कहा कि यह पर्यावरण के असंतुलित होने के कारण हो रहा है। यदि कथा सुनने आए हजारों लोग एक पौधा लगाकर वृक्ष बना दें तो निश्चित ही भविष्य में तापमान नियंत्रित किया जा सकता है। नदी, तालाब, सरोवर को साफ रखें, गंदा ना करें। प्रकृति की रक्षा करें।
उपेक्षित मंदिरों की स्थिति सुधर रही
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बंद अथवा उपेक्षित पड़े मंदिरों की स्थिति सुधरेगी। जिस तरह का शिवमय माहौल बन रहा है। उसे देखकर निश्चित ही उम्मीद है कि उपेक्षित मंदिर की हालत सुधरेगी । यह कृपा शिवजी ही करेंगे। मुगल काल में अनेक मंदिर उपेक्षित हुए। उनकी हालत सुधर रही है। अन्य मंदिरों का भी विकास होगा
धारणा अच्छी रखें
पंडित मिश्रा ने कहा कि हम जैसी धारणा बनाते हैं, वैसा हो ही जाता है। यदि सोचें कि फलां व्यक्ति मेरा दुश्मन है तो वह बाद में दुश्मन बन जाता है। अपनी सोच सही रखिये। पहले डॉक्टर के पास जाएं, इलाज कराएं। साथ ही अपनी आस्था भोलेनाथ पर रखें। आपकी समस्या दूर होगी।
सरकार, सनातन धर्म का झंडा बुलंद करे
पंडित मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जिसकी भी सरकार बने, देश हित में धर्म के हित में कार्य होना चाहिए। सनातन संस्कृति का झंडा बुलंद होना चाहिए। देश का चहुमुंखी विकास करने का प्रयास करें।