Home Blog अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को ग्राम डूमरपाली...

अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को ग्राम डूमरपाली में भूपदेवपुर पुलिस ने पकड़ा…..

0

Bhupdevpur police caught a person carrying liquor for illegal sale in Doomarpali village…..

आरोपी से 29 पाव देशी/अंग्रेजी शराब, 02 बीयर बोतल जप्त आबकारी एक्ट की कार्यवाही……

Ro No- 13047/52

01 जून रायगढ़ । कल दिनांक 31 मई के दोपहर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर डूमरपाली चौक के पास अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहे राजेश उर्फ राजू को पकड़ा गया । आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू शराब के अवैध कारोबार से जूड़े होने से थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा राजेश साहू की गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबीर लगाया गया था । कल दोपहर थाना प्रभारी को सूचना कि राजेश उर्फ राजू साहू अवैध बिक्री के लिए पैदल कांशीचुआ से डुमरपाली चौक की ओर शराब लेकर जा रहा है । पुलिस ने ग्राम डुमरपाली उसरौठ चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी राजेश उर्फ राजू साहू पिता स्वर्गीय सौकीलाल साहू उम्र 44 साल साकिन डुमरपाली थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन शराब, 09 नग गोवा अग्रेजी शराब, 01 बॉटल नंम्बर 01 अग्रेजी शराब, 2 नग सिम्भा कंपनी का बीयर कुल जुमला देशी/विदेशी शराब 7.317 किमती ₹4,160 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना भूपदेवपुर में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक विजय कुमार पटेल और बोधराम सिदार शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here